Public Examination Bill 2024: देश के कई राज्यों में पेपर लीक की घटनाएं चिंता की बात बनगई है।वहीं कई बार तो पेपर लीक की वजह से परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी और दोबारा एग्जाम कराने पड़े है। लगातार ऐसी घटनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी तैयारी कर ली है। केंद्र सरकार ने पेपर लीक पर आज लोकसभा में सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक 2024 पेश कर दिया है। जिस वजह से बच्चे बहुत खुश नजर आ रहे है।
Read more : Bihar सरकार का बड़ा ऐलान,अब हर परिवार को मिलेंगे 2-2 लाख
पेपर लीक मामले में होगी 10 साल की सजा..
आपको बता दें कि इस बिल के तहत अगर कोई पेपर लीक मामले में दोषी पाया जाता है तो उसे 10 साल की सजा और 1 करोड़ रुपए जुर्माने का प्रवाधान किया गया है। वहीं दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के मामले में 3 से 5 साल की सजा का प्रावधान भी किया गया है।वहीं अगर इस मामले में अगर कोई भी संस्थान शामिल होता या पाया गया, तो उससे परीक्षा का पूरा खर्च वसूला जाएगा और उसकी संपत्ति भी जब्त की जा सकती है।
Read more : मिड डे मील खाने से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार,उलटी और शिरदर्द की शिकायत..
इस वजह से पड़ी बिल की जरूरत?
बता दें कि Rajasthan, Telangana, MP, Gujarat, Jharkhand में पेपर लीक होने के कारण परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थी और इन परीक्षाओं का आयोजन फिर से किया गया था। वहीं दोबारा से परीक्षा कराने पर राज्य सरकार का पैसा खर्च होता है और कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है, इसके साथ ही छात्रों को भी बहुत का परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही सरकार और स्थानीय प्रशासन को छात्रों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ता है।
Read more : Uttarakhand विधानसभा में आज पेश होगा UCC विधेयक…
इन परीक्षा पर भी लागू होगा बिल…
वहीं UPSC, SSC, Railways, Banking, NEET- Medical and Engineering समेत विभिन्न परीक्षाओं को इसके दायरे में लाया गया है, इसके साथ ही राष्ट्रपति के अभिभाषण में भी पेपर लीक पर चिंता जताई गई थी, पेपर लीक होने या नकल की वजह से लाखों परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।