अम्बेडकर नगर संवाददाता- जितेन्द्र निषाद
कसदहा पंचायत भवन परिसर में बिना मिट्टी पटाई किए फर्जी तरीके से बिल वाउचर लगाकर ग्राम प्रधान ने लाखों रूपया किया गबन भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से कार्यवाही किए जाने की किया मांग

आलापुर तहसील क्षेत्र के रामनगर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कसदहा में पंचायत भवन परिसर में वर्ष 2021 में ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी गिराकर चारों तरफ ज़मीन पर फर्श बनवा दिया गया था। इसके बावजूद वर्ष 2022 में पुनः ग्राम प्रधान प्रमिला यादव व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिली भगत से बिना मिट्टी की पटाई किए लाखों रुपये का भुगतान कर लिया गया है।
बिना मिट्टी की पटाई किए लाखों रुपए गमन…

संबंध में गांव निवासी अशोक कुमार यादव पुत्र राजाराम यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत कसदहा में पंचायत भवन परिसर में वर्ष 2021 में आर सीसी फर्श का कार्य करवाया गया था। उसके बावजूद बिना मिट्टी की पटाई किए लाखों रुपए गमन करके फर्जी बिल वाउचर लगाकर सरकारी खजाने का बंदरबांट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला पंचायत अधिकारी अंबेडकर नगर को 20/ 3 /2023 को शिकायती पत्र दिया गया था कई बार जिलाधिकारी अंबेडकर नगर को शिकायती पत्र दिया गया परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
युवा कल्याण अधिकारी…

वही ग्रामीणों ने दर्जनों की संख्या में अशोक यादव शिवकांत दुबे गंगाराम मोहित सतीश उमाशंकर राहुल यादव तिलकधारी सैफ अली खान वीरेंद्र कुमार आदि लोगों ने आलापुर तहसील दिवस में शिकायती पत्र दिया था जिसकी जांच जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं अवर अभियंता पा ० खा ०लो०नि०वि० अंबेडकर नगर जांच अधिकारी नामित किए गए हैं 1 वर्ष बीत जाने के बावजूद अभी तक उपयुक्त जांच अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच करा देना उचित नहीं समझा जिससे ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग किया है।