CM Yogi In Hardoi: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान कल होना है. देश में पक्ष-विपक्ष के बीच सियासी बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है. राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का धुंआधार चुनावी जनसभाएं कर के विपक्षी दलों पर तंज कसा जा रहा है. इसी बीच आज सीएम योगी हरदोई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.
Read More: ‘सपा सरकार में नौजवानों के हाथ में तमंचा होता था, हमारी सरकार में टेबलेट है’उन्नाव में बोले CM Yogi
‘राम का विरोध करने वालों की हमेशा दुर्गति होती’
बताते चले कि हरदोई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत शाहाबाद कस्बे की बड़ी फील्ड में आयोजित जनसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है. एक तरफ भाजपा और उसके सहयोगी दल हैं जो राम की सत्ता पर विश्वास करते हैं. दूसरी तरफ वे लोग हैं जो राम का विरोध करते हैं. राम का विरोध करने वालों की हमेशा दुर्गति होती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की मति मारी गई है जो भगवान राम का विरोध कर रही है.
‘हरदोई तो श्री हरि भगवान विष्णु की धरती’
जनसभा में मौजूद लोगों को हरदोई का पौराणिक महत्व समझाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हरदोई तो श्री हरि भगवान विष्णु की धरती है. यहां श्री हरि ने बाराह (वामन) और नरसिंह अवतार लिए हैं. हरदोई सबके लिए मानक है, क्योंकि श्रृष्टि के प्रारंभ से ही ईश्वरीय सत्ता का विरोध करने वाले और ईश्वरीय सनेही के बीच संघर्ष होता रहा है। हरदोई वासी श्री हरि के स्नेही हैं और इसी लिए यहां का नाम हरदोई पड़ा.
Read More: ‘इस बार जनता ने भाजपा सरकार को पलट दिया’ कन्नौज में बोले अखिलेश यादव
‘भाजपा की सरकार में आस्था का सम्मान है’
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक प्रवक्ता को कांग्रेस ने सिर्फ इसलिए पार्टी से निकाल दिया क्योंकि वह अयोध्या धाम में श्रीराम लला का दर्शन करने चली गईं थी. उन्होंने कहा कि हर तरफ एक बार फिर मोदी सरकार का नारा गूंज रहा है। इसकी वजह यह है कि हर कोई कह रहा है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे. इसलिए राम भक्त ही आएंगे और राम द्रोही नहीं आएंगे. भाजपा की सरकार में आस्था का सम्मान है. यह पीढ़ी सौभाग्यशाली है जो श्रीरामलला को अयोध्या धाम में विराजते हुए देखा.
‘अब वह दिन चले गए जब भेदभाव होता था’
सीएम योगी ने कहा कि काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर बन गया. जिले के हर मठ व मंदिर के विकास के लिए कुछ न कुछ मिला होगा. सपा को निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वह दिन चले गए जब भेदभाव होता था. कब्रिस्तान के लिए पैसा आता था और श्मशान घाट के लिए बजट नहीं मिलता था. जनसभा में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल, डा. अशोक वाजपेयी, विधायक श्याम प्रकाश, माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, प्रभाष कुमार, एमएलसी अशोक अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने किया.
‘भारत दुनिया के अंदर सम्मान प्राप्त कर रहा’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह पीढ़ी सौभाग्यशाली है जो बदलते हुए भारत को देख रही है. भारत दुनिया के अंदर सम्मान प्राप्त कर रहा है. भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं. आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हो रहा है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए हरदोई से निकल रहे गंगा एक्सप्रेस-वे का जिक्र किया. आगे उन्होंने कहा कि इसका निर्माण पूरा होने के बाद हरदोई से दिल्ली चार घंटे में और हरदोई से प्रयागराज दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा. एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक कलस्टर बनेंगे जिससे रोजगार के अवसर युवाओं को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि आज नए भारत के दर्शन हो रहे हैं. जहां विकास है और विरासत का सम्मान भी है.
Read More: ‘YSR कांग्रेस आई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ’ अनकापल्ले में बोले Pm Modi