Dhami government News : लोकसभा चुनाव करीब आते ही एक बार फिर uniform civil code को लेकर देश में बहस छिड़ गई है। इस बीच उत्तराखंड में UCC का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित समिति अपनी रिपोर्ट आगामी 2 फरवरी को उत्तराखंड की धामी सरकार को सौंप देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बात की जानकारी दी है। इसके अलावा 2 फरवरी को समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए बनाई गई कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी। इस दौरान CM धामी ने कहा कि- हम आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाकर समान नागरिक संहिता को प्रदेश में लागू करेंगे।
अयोध्या यात्रा को रद्द किया..
बीते दिनों जानकारी आई थी कि जस्टिस रंजना प्रकाश की अध्यक्षता में बनी यूसीसी ड्राफ्टिंग कमेटी 2 फरवरी को अपनी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को जमा कर सकती है, इसके बाद सीएम पुष्कर सिंह ने अपनी अयोध्या यात्रा को रद्द कर दिया।
Read more : BJP नेता के साथ AI ऐप से बेटे की आवाज में बातकर की गई 75 हजार की ठगी..
धामी ने बताया कि..
इस दौरान पुष्कर सिहं धामी ने ट्वीट कर बताया कि- ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत,श्रेष्ठ भारत’ के विजन और चुनाव से पूर्व उत्तराखंड की देवतुल्य जनता के समक्ष रखे गए संकल्प एवं उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप हमारी सरकार प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने हेतु सदैव प्रतिबद्ध रही है।”
Read more : ‘भारत से बेरुखी Maldives के लिए आसान नहीं’ संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हुई मारपीट
सरकार इसे विधि, वित्त और न्याय विभाग के पास भेजेगा..
UCC के प्रति मुख्यमंत्री धामी की गंभीरता को इसी बात से समझा जा सकता है कि उन्होंने कैबिनेट के साथ 2 फरवरी को अयोध्या राम मंदिर के लिए प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है।ड्राफ्ट कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार इसे विधि, वित्त और न्याय विभाग के पास भेजेगा। ताकि रिपोर्ट के हर पहलू पर विचार किया जा सके और इसके कानूनी पक्ष को समझने के लिए भी समय मिल सके।
Read more : परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में क्या बोले पीएम मोदी, जानिए 10 बड़ी बातें?
क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड?
- विवाह, तलाक, गोद लेने और संपत्ति में सभी के लिए एक नियम.
- परिवार के सदस्यों के आपसी संबंध और अधिकारों में समानता.
- जाति, धर्म या परंपरा के आधार पर नियमों में कोई रियायत नहीं.
- किसी भी धर्म विशेष के लिए अलग से कोई नियम नहीं.