आगरा संवाददाता- जीशान अहमद
जामा मस्जिद के अंडर में आने वाली विभिन्न मस्जिदों के हे इमामों की आय में भी बढ़ोतरी की जाएगी। शाही जामा मस्जिद की दुकानों से आ रहा किराया उससे इमाम का वेतन दिया जाएगा।
आगरा : शहर की शाही जामा मस्जिद का प्रबंधन देख रही इस्लामिया लोकल एजेंसी के सदर मोहम्मद जाहिद ने प्रेस वार्ता की उन्होंने बताया कि अब तमाम तरह की सामाजिक क्षेत्रों में कमेटी अपने कदम बढ़ा रही है इस्लामिया लोकल एजेंसी के अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद और सचिव आजम मलिक ने प्रबंध समिति शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य व समाज सेवा के अनेक क्षेत्रों में कार्य करने जा रही है जिसके तहत जल्द ही एक बड़ा हॉस्पिटल शुरू किया जा रहा है।
मस्जिदों के इमाम की आय में भी बढ़ोतरी…
अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने बताया कि समिति ने जामा मस्जिद के तहत आने वाली विभिन्न मस्जिदों के इमाम की आय में भी बढ़ोतरी की है, जितना भी किराया मस्जिद की दुकानों से आ रहा है उससे तमाम इमाम का वेतन दिया जा रहा है, आगरा शहर की तमाम वक्फ संपत्तियों से अतिक्रमण हटाया जाएगा और जिन मस्जिदों व संपत्तियों के पंजीकरण नहीं है वह भी नए सिरे से कराए जाएंगे इसके अलावा जल्दी एक बड़ा मदरसा भी शुरू करने जा रही है जिसमें तकनीकी शिक्षा पर भी जोर रहेगा समिति की ओर से लगभग 20 मुफ्तियों का पैनल बनाया जा रहा है जो सामाजिक व धार्मिक मामलों को सुलझाने में मदद करेगा।
Read more: जिला प्रशासन ने कावड़ यात्रा सुरक्षा की ली जानकारी…
बच्चों की शिक्षा रोजगार पानी की प्याऊ….
प्रेस वार्ता के दौरान इस्लामिया लोकल एजेंसी के सदर मोहम्मद जाहिद का कहना था, कि आगरा शहर की तमाम वक्फ बोर्ड संपत्तियों से अतिक्रमण भी हटाया जाएगा और जिन मस्जिदों व संपत्तियों के पंजीकृत नहीं है, वह भी नए सिरे से कराए जाएंगे व इस्लामिया लोकल एजेंसी की तरफ से लावारिस शवों के कफन दफन का भी इंतजाम किया जाएगा साथ ही बच्चों की शिक्षा रोजगार पानी की प्याऊ ऐसी तमाम ताबूत जैसी व्यवस्थाएं भी समाज के लिए की जाएगी।
वैक्यूम क्लीनर मस्जिद की सफे बदली जाएंगी…
इस्लामिया लोकल एजेंसी के सचिव आजम खान मलिक व पदाधिकारियों ने बताया कि मस्जिदों के रखरखाव के साथ-साथ अब शाही जामा मस्जिद पर वैक्यूम क्लीनर मस्जिद की सफे बदली जाएंगी वही कमेटी द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाएगी इस्लामिया लोकल एजेंसी शहर की जामा मस्जिद समेत तमाम मस्जिदों का प्रबंधन देख रही है समिति अब शिक्षा चिकित्सा के साथ-साथ अनेक सामाजिक क्षेत्रों में भी कार्य करेगी।
वही इस्लामिया लोकल एजेंसी के सदर मोहम्मद जाहिद ने कमेटी के दो सदस्यों को भी निष्कासित किया गया जिनकी कमेटी के खिलाफ गतिविधियां लगातार देखी जा रही थी प्रेस वार्ता में कमेटी के सदर मोहम्मद जाहिद सेक्रेटरी आजम खान मलिक हाजी हीरो शरीफ काले अदनान कुरेशी अरशद यानी आदि लोग मौजूद रहे।