ICC T20I rankings: टी20 वर्ल्ड कप की जीत के बाद भारतीय क्रिकेटरों ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, जिसका इनाम उन्हें आईसीसी रैंकिंग (ICC rankings) में मिला है. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill), ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और ऑलराउंडर शिवम दुबे ने करियर की सबसे बड़ी छलांग लगाई है. यशस्वी जायसवाल भी बेहतरीन प्रदर्शन कर नंबर-1 के करीब पहुंच गए हैं, जबकि हार्दिक पंड्या को नुकसान हुआ है.
Read More: Dushyant Chautala ने किया कांग्रेस-BJP पर हमला, कहा- JJP पूरी ताकत से उतरेगी मैदान में”
भारतीय खिलाड़ियों का सबसे अधिक फायदा

बताते चले कि आईसीसी ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का सबसे अधिक फायदा हुआ है. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बैटर्स की रैंकिंग में 36 स्थान की छलांग लगाई, जिससे वे 37वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने बॉलर्स की रैंकिंग में 36 स्थान की छलांग लगाकर 46वें नंबर पर कब्जा किया है. शिवम दुबे ने ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 35 स्थान की छलांग लगाकर 43वें नंबर पर स्थान बनाया है.
सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर बरकरार

आपको बता दे कि बैटर्स की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड पहले और भारत के सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर बरकरार हैं. इसके बाद की रैंकिंग में बदलाव हुआ है, जिसमें यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 4 स्थान ऊपर आकर 6वीं रैंकिंग हासिल की है. बैटर्स की रैंकिंग में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सबसे बड़ी छलांग लगाई है, जिससे वे 37वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
Read More: Maharashtra सरकार का बड़ा ऐलान, ‘लाडला भाई योजना’ के तहत युवाओं को हर महीने मिलेगी आर्थिक सहायता
वॉशिंगटन सुंदर ने 36 स्थान की छलांग लगाई

बॉलर्स की रैंकिंग में वॉशिंगटन सुंदर ने 36 स्थान की छलांग लगाई है और 46वें नंबर पर आ गए हैं. मुकेश कुमार ने भी 21 स्थान की छलांग लगाई है और अब वे 73वें नंबर पर हैं. बॉलर्स की रैंकिंग के पहले 9 स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इंग्लैंड के आदिल राशिद पहले नंबर पर बने हुए हैं. अक्षर पटेल 13वीं रैंकिंग के साथ भारत के नंबर-1 बॉलर हैं और कुलदीप यादव की रैंकिंग 15 है. हालांकि, अक्षर और कुलदीप को 4-4 स्थान का नुकसान हुआ है.
शिवम दुबे ने 35 स्थान की छलांग लगाई

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में शिवम दुबे ने 35 स्थान की छलांग लगाई है और वे 43वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने भी 8 स्थान की छलांग लगाकर 41वें नंबर पर जगह बनाई है. हार्दिक पंड्या को 4 स्थान का नुकसान हुआ है और वे ताजा रैंकिंग में छठे नंबर पर खिसक गए हैं. इस प्रकार, भारतीय क्रिकेटरों ने टी20 वर्ल्ड कप और जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने प्रदर्शन के दम पर आईसीसी रैंकिंग में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिससे टीम इंडिया को वैश्विक मंच पर और मजबूती मिली है.
Read More: पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर Dhammika Niroshan की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस