बिहार में सीबीएसई पाठ्यक्रम की पढ़ाई कराने वाले पटना जोन के 36 स्कूलों के खिलाफ बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दे कि इसमें 26 स्कूल बिहार से हैं और 10 स्कूल झारखंड के हैं। वही बोर्ड ने इसके साथ अभिभावकों को भी सलाह देते हुए कहा है, कि जिन स्कूलों की मान्यता रद्द हुई है उनमें अपने बच्चों का नामांकन नहीं कराएं।
पटना: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 36 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। ये सभी स्कूल बोर्ड के पटना जोन के अंतर्गत आते हैं। जानकारी के मुताबिक इनमें बिहार राज्य के 26 और झारखंड के 10 स्कूल शामिल हैं। लिस्ट को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। स्कूलों की मान्यता रद्द करने के साथ ही छात्रों के अभिभावकों को बोर्ड की ओर से आगाह भी किया गया है यहां नामांकन न कराएं।
इस वजह से लिया गया ये फैसला…
इसको लेकर जानकारी देते हुए रिजनल हेड अरविंद कुमार मिश्रा ने कहा कि ये स्कूल सीबीएसई के मानकों को पूरा नहीं कर रहे थे, इसी वजह से इन स्कूलों की मान्यता रद्द किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इसको लेकर बोर्ड कई महीनों से जांच कर रहा था। जांच खत्म होने के बाद ही ये कार्रवाई की गई है।
2024 में यहां परीक्षा देने वाले छात्रों का क्या होगा?
बताया जाता है कि इन स्कूलों से 2024 में होने वाली 10वीं की बोर्ड की परीक्षा के लिए सात हजार 200 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है। हालांकि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। बोर्ड ने स्कूलों को इस बार अंतिम बार परीक्षा लेने के लिए कहा है। सीबीएसई के अनुसार जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है ये काफी वर्षों से चल रहे थे।
Read more: पाकिस्तान में भी हिंदू का बोलबाला,पहली बार हिंदू महिला लड़ेगी चुनाव…
सीबीएसई बोर्ड ने अभिभावकों को दी सलाह…
सीबीएसई बोर्ड ने अभिभावकों से कहा है कि जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है वहां बच्चों का नामांकन नहीं कराएं। बोर्ड ने 10 वीं में पढ़ने वाले कुल सात हजार, दो सौ परीक्षार्थियों को 2024 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी है।
अन्य स्कूलों को मिलेगी सीख…
- नियमों को ताक पर रखने वाले स्कूल अब होंगे सतर्क।
- सीट से ज्यादा दाखिला लेने पर होगी मुश्किल, कक्षाएं नहीं चलाने व फ्लाइंग नामांकन पर होगी रोक।
- आधे- अधूरे कागजात देने वाले स्कूल भी होंगे सतर्क।