STF Seizes Drugs Worth Rs 210 Cr From Cachar : असम पुलिस को चुनाव से पहले बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने राज्य में एक ही दिन में ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्त की है। वहीं इस बारें में अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने गुरुवार रात कछार जिले में 21 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की।अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 210 रुपये से अधिक होगी। एक गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए असम पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने राज्य के दक्षिणी भाग में कछार जिले के सिलचर पुलिस स्टेशन के तहत साहिदपुर के पास एक वाहन को रोका। उसमें उक्त नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
Read more : Love Triangle Case: वारदात को अंजाम देने से पहले अभिषेक ने भेजा था भावुक मैसेज..
मुख्यमंत्री ने की कार्रवाई की प्रशंसा
वहीं मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की है उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि- “210 करोड़ रुपये, असम में नशीले पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी। ड्रग फ्री असम की दिशा में एक बड़े कदम में सिलचर में असम एसटीएफ और कछार पुलिस के संयुक्त अभियान में 21 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और सप्लाई ग्रिड को तोड़ने के लिए जांच चल रही है। बहुत बढ़िया असम पुलिस!”
Read more :रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में एक और आरोपी हिरासत में ,BJP से जुड़ा तार!
“पड़ोसी राज्य से ड्रग्स की एक बड़ी खेप लाई जाएगी”
इस बारें में अधिकारियों ने बताया कि -“ट्रक लालदिनुवा नाम का व्यक्ति चला रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वह आइजोल से आ रहा था और उसने पीछे की ओर ब्रेड और बिस्कुट के कंटेनरों के नीचे ड्रग्स छिपाकर रखी थी। असम एसटीएफ के प्रमुख पुलिस महानिरीक्षक पार्थ सारथी महंत ने कहा, ”दस दिन पहले सूचना मिली थी कि पड़ोसी राज्य से ड्रग्स की एक बड़ी खेप लाई जाएगी। यहां से इसकी कुछ बड़े शहरों में सप्लाई की जाएगी। तीन दिन पहले हमें जानकारी मिली कि वाहन रवाना हो गया है।”
Read more : आज का राशिफल: 06-April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 06-04-2024
“21.5 किलोग्राम से अधिक हेरोइन मिली”
उन्होंने आगे बताया कि, “गुरुवार की शाम को वाहन को रोका गया और हमें उसमें 21.5 किलोग्राम से अधिक हेरोइन मिली। इसमें से 18 किलोग्राम शुद्धतम रूप में थी और 3.5 किलोग्राम उपभोग के लिए तैयार थी। इस खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत कम से कम 210 करोड़ रुपये है। इसमें 18 किलोग्राम शुद्ध हेरोइन है जिसे अन्य सामग्रियों के साथ मिलाया जाए तो यह 50-60 किलोग्राम हो जाएगी।’