Ghosi Byelection 2023 : देश में 6 राज्यों की 7 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस और टीएमसी समेत सभी की छोली में कुछ न कुछ आया है। कुल सात में से सातों सीटों पर नतीजे आ गए हैं। तीन सीटों पर भाजपा जीत गई है, लेकिन यूपी के मऊ जिले की घोसी सीट पर सपा ने परचम लहराया है।
इसके अलावा टीएमसी को बंगाल की धुपगुड़ी सीट अपने नाम कर चुकी है। कांग्रेस को केरल की पुथुपल्ली सीट से विजय मिली है। उत्तराखंड के बागेश्वर और त्रिपुरा की दो सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। झारखंड के डुमरी से सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार बेबी देवी 15 हजार वोटों से जीत गई हैं।
लेकिन बात करे यूपी पूर्वंचाल के मऊ जिले की घोसी सीट इस सीट पर पुरे देश कि निगाहें टिकी है घोसी सीट पर योगी और अखिलेश की साख दाव पर लगी थी कही ना कही इडिया और एनडिए के लोकसभा चुनाव के लिए भी लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा था, क्योंकि साफ तौर पर कहा जाता है कि सत्ता का रास्ता यूपी के पूर्वंचाल से होकर जाती है कही ना कही बीजेपी और सामजवादी पार्टी के लिए घोसी सीट पर कब्जा करना लोकसभा चुनाव के लिए काफी अहम था।
जिसे लेकर बीजेपी अपने सीट पर दारा सिंह चौहान को औऱ सपा से सुधाकर सिंह को मैदान में उतारे आपको बता दें चुनाव आयोग ने 5 सितम्बर को चुनांव हुए और 8 सितम्बर यानी आज परिणाम घोसित हुए जिसमें सपा ने घोसी सीट पर परचम लहराया वही सुधाकर सिंह भारी बहुमत के साथ घोसी सीट पर अपना कब्जा किए.. वही दारा सिह पर जिस तरह बीजेपी ने दाव खेला जिसे बीजेपी को हार का समाना करना पड़ा।
- वही स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा- हम तो पहले से ही बोल रहे थे, इस चुनाव में सपा की बड़ी जीत होगी। सपा लगातार बढ़त बनाए हुए है। जिस तरह से लोगों ने दल बदल कर घोसी की जनता का अपमान किया है, ये उसी का बदला है।
- आपको बता दे कि, योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा- अगर एरिया पाकिस्तान वाला है, तो बक्से जब खुलते हैं। लगता है कि पाकिस्तान जीत रहा है। जब एरिया हमारे लोगों का आता है, तो पता चला वह गायब हो जाते हैं।
- संजय निषाद के बयान पर शिवपाल यादव ने पटलवार किया। उन्होंने कहा-कोई इन्हें बताए कि ये ‘इंडिया दैट इज भारत’ है, जहां हर भारतीय भारत माता की संतान है और एक सम्मानित नागरिक है।
- काउंटिंग के लिए 14 टेबल बनाए गए हैं। इसमें 19 टीमें काउंटिंग करेंगी। कुल 32 राउंड काउंटिंग होगी।
- सपा के सुधाकर देर रात मतगणना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा, ”जब तक गिनती न हो जाए और परिणाम न निकल जाए, तब तक तो निगरानी करनी पड़ती है।