शिशुओं को असहाय न छोड़े। यदि शिशु को पालन-पोषण में दिक्कत हैं या दूसरी सामाजिक अड़चने आ रही हैं तो उन्हें आश्रय पालना स्थल को दे सकते हैं। शिशु की किलकारी में ही ईश्वर का आशीर्वाद छिपा है।
Lucknow: बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किंग जार्ज मेडिकल यूनिविर्सटी के क्वीनमेरी हॉस्पिटल में आश्रय पालन स्थल का शुभारंभ किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि शिशु का प्यार और दुलार से भविष्य संवारा जा सकता है। किसी भी अनचाहे नवजात शिशु को यूं ही कहीं भी न फेंके। इससे शिशु का जीवन खतरे में पड़ सकता है। क्वीनमेरी के मुख्य गेट के पास स्थापित आश्रय पालन स्थल में छोड़ सकते हैं। यहाँ से शिशु को उचित देखभाल का मार्ग प्रशस्त होगा।
Read more: पहाड़ काट कर बनाई 107 मीटर लंबी नहर…
पालना का संचालन बेहतर तरीके से हो…
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आश्रय पालना स्थल का ठीक से संचालन किया जाये। जरूरी संसाधन उपलब्ध कराया जायें। इसके संचालन में किसी भी तरह की अड़चन नहीं आने दी जायेगी। सरकार हर संभव प्रदान करेगी। कार्यक्रम में उप कुलपति डॉ. विनीत शर्मा, क्वीनमेरी की विभाग अध्यक्ष डॉ. एस. पी. जायसवार, योग गुरु देवेंद्र अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।