INDIA Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव अब समाप्ति की ओर है. आज आखिरी चरण के लिए मतदान हो रहा है. इसी के साथ सभी चरणों के चुनाव समपन्न हो जाएंगे. 4 जून को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे, लेकिन इससे पहले आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में गठबंधन के कई नेता शामिल हुए. इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने एख बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन इस चुनाव में कम से कम 295 प्लस सीटें जीतेगा.
Read More: 4 जून को जेल में ही देखेंगे नतीजे,नहीं मिली Arvind Kejriwal को राहत
बैठक में किन विषयों पर हुई चर्चा ?
आपको बता दे कि,कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारी बैठक हुई और ये बैठक कम से कम ढाई घंटे तक हुई, जिसमें हमने कई विषयों पर चर्चा की. खासकर चुनाव पर हमने चर्चा की. सभी राजनीतिक दलों ने पूर्व निर्धारित एग्जिट पोल पर बीजेपी और उसके पारिस्थितिकी तंत्र को बेनकाब करने का निर्णय लिया. एग्जिट पोल में भाग लेने के पक्ष और विपक्ष में कारकों पर विचार करने के बाद, सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि सभी विपक्षी दल आज शाम टेलीविजन पर एग्जिट पोल बहस में भाग लेंगे.
Read More: आखिर क्यों एकतरफा प्यार युवा पीढ़ी के लिए बन रहा चिंता का विषय ?
खरगे ने बीजेपी पर बोला हमला
इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि, गठबंधन का निर्णय ये है कि बीजेपी और उनके साथी लोग खासकर के एग्जिट पोल पर लोग चर्चा करेंगे. इसलिए, इन लोगों में कंफ्यूजन दूर होना चाहिए और वे लोग जो नैरेटिव देने की कोशिश कर रहे हैं, हम उसकी सच्चाई बताने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि गठबंधन कम से कम 295 + सीट जीत रहा है.
बैठक में किन लोगों की रही मौजूदगी ?
बताते चले कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक में CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत बड़े नेता शामिल हुए. आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, संजय सिंह और राघव चड्ढा इंडिया गठबंधन की बैठक में पहुंचे. सीपीएम से महासचिव सीताराम येचुरी भी बैठक में पहुंचे. जबकि नेशनल कांफ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे.
ये नेता भी रहे मौजूद..
डीएमके से टीआर बालू इंडिया गठबंधन की बैठक पहुंचे. वहीं जेएमएम से कल्पना सोरेन भी पहुंची. एनसीपी शरद गुट से शरद पवार पहुंचे. इंडिया ब्लॉक की मीटिंग में सीपीआई महासचिव डी. राजा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे. समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव भी बैठक में पहुंचे और कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी.
Read More: Heat Wave से बढ़ा Heart Attack का खतरा,भारत में होने वाली मौतों के आकड़ों ने चौंकाया