AC Safety in Summers: पूरे उत्तर भारत समेत देश भर के अलग-अलग राज्यों में भीषण गर्मी से लोगों की हालत खराब है।इस भीषण गर्मी के कारण लोग घरों से भी बाहर निकलने में डर रहे है।हालांकि टेक्नोलॉजी के इस युग में बाजार में ऐसे कुछ नई उपकरण भी हैं जो लोगों को गर्मी से बचाने में मदद कर रहे है।वहीं ऐसे में गर्मी से बचने के लिए हर दूसरे घर में एसी का इस्तेमाल हो रहा है। लोगों के पास गर्मी से बचने का कोई विकल्प भी नहीं बचा है।
एसी ही एक मात्र साधन है जो लोगों को राहत दे रहा है, लेकिन इस बीच एसी फटने की खबरें भी सामने आ रही हैं, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है।ऐसे में यह जानना जरूरी है कि एसी फटने की इतनी खबरें क्यों सामने आ रही हैं और एसी क्यों ब्लास्ट हो रहा है। एसी में आग लगने या विस्फोट होने का सबसे बड़ा कारण ओवरहीटिंग है। गर्मी से बचने के लिए कई लोग लगातार एसी चलाते हैं, जिससे कंप्रेसर में आग लगने या विस्फोट होने की घटनाएं होती हैं।
Read more : मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म ‘भैयाजी’ का बॉक्स ऑफिस पर बेहद निराशाजनक प्रदर्शन
एसी में आग लगने के प्रमुख कारण
- खराब गुणवत्ता वाले केबल और प्लग का इस्तेमाल।
- वोल्टेज का कम रहना या लगातार उतार-चढ़ाव होना।
- गलत गैस का इस्तेमाल।
- एसी के अंदर कंडेंसर पर गंदगी, धूल की परत जमा होना।
- लगातार एसी का चलते रहना।
- एसी से बाहर निकलने वाली हवा के मार्ग में अवरोध।
- निर्धारित समय पर सर्विस न कराना।
Read more : देश के सभी सिनेमाघरों में आज सिर्फ 99 रुपए में देखें फिल्म..
चलाते हैं AC तो रखें इन बातों का ध्यान
- गर्मी में एसी, कूलर आदि की समय पर सर्विस कराएं
- लगातार विद्युत उपकरण को न चलाएं, बीच-बीच में बंद कर दें
- एसी का तापमान कम से कम 24 डिग्री या उससे अधिक ही रखें।
- लगातार एसी चलने से ओवरहीट होगा और फुंकने की संभावना रहेगी।
- किसी भी उपकरण को रिमोर्ट से बंद करने के साथ एमसीबी व स्विच से भी बंद करें।
- घर में अच्छी गुणवत्ता और आइएसआइ मार्का के तार ही लगवाएं।
- तारों के जोड़ को कस के बांधे।