अयोध्या संवाददाता:आजम खान
Ayodhya: अयोध्या धाम के बाबा कृष्णमोहन दास आश्रम चंद्रद्वितेश्वर नाथ महादेव मंदिर, रामघाट संस्थापक व अखिल भारत हिंदू महासभा संत प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत कृष्णमोहन दास महाराज को संतो ने भावपूर्ण ढंग से याद किया। मौका था उनके 15वीं पुण्यतिथि महोत्सव का। आज मंदिर में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। इस सभा में रामनगरी के संत-महंत, विशिष्टजनों व हिंदू महासभाइयों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।
read more: रामलला के रुप से प्रभावित होकर बच्चे को हूबहू दिया वैसा रूप,देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान!
गुरूदेव का पूजन-अर्चना किया
इससे पहले आचार्य पंडित करूणानिधान गर्ग के नेतृत्व में सुबह ठाकुरजी का व गुरूदेव का पूजन-अर्चना किया गया। उसके बाद संगीतमय सुंदरकांड का पाठ हुआ। तत्पश्चात फल-मिष्ठान एवं विविध पकवानों का भोग लगाकर भगवान की महाआरती आरती उतारी गई। पुण्यतिथि पर काफी संख्या में संत-महंत, भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया।आश्रम के वर्तमान पीठाधीश्वर महंत रवींद्र दास महाराज द्वारा संत-महंत और विशिष्टजनों का स्वागत-सत्कार किया गया।
हिंदू महासभा का प्रचार-प्रसार किया
उन्होंने कहा कि उनके गुरूदेव बाबा कृष्णमोहन दास महाराज विलक्षण प्रतिभा के धनी संत थे। जो गाै एवं संत सेवी रहे। जिन्होंने अयोध्या धाम में एक विशाल आश्रम की स्थापना कर उसका कार्यभार संभाला। वह हिंदू महासभा संत प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। पूरे देश में घूम-घूमकर हिंदू महासभा का प्रचार-प्रसार किया। संगठन से काफी नामी-गिरामी संतों को भी जोड़ा। हिंदू महासभा को मजबूती प्रदान करने का काम किया। आजीवन संगठन के प्रति समर्पित रहे। पूरी ईमानदारी के साथ हिंदू महासभा में काम किया। पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
read more: ‘जहां तुमने बनाया गंगा द्वार, वहीं गंदगी का अंबार’Akhilesh ने सोशल मीडिया के जरिये ली चुटकी!