Thalapathy Vijay News: South फिल्म के जाने माने सुपरस्टार Thalapathy Vijay एक्शन से लेकर रोमांस और डांस हर चीज में मास्टर हैं। ये अपने कामों के वजह से जाने जाते है, इनको फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ जुट जाती है।वहीं विजय ने महज 10 साल की उम्र में अभिनय करना शुरू कर दिया था और इस एक्टर ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए अपने लगभग 30 साल पूरे कर लिए हैं। जिसके बाद थलापति विजय अब राजनीति में भी कदम रख चुके है।हालांकि ये खबर लंबे समय से मीडिया में आ रही है।लेकिन विजय ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
Read more : उत्तराखंड में लागू होगा UCC!कमेटी ने पेश किया ड्राफ्ट,जानिए क्या-क्या बदलेगी अब धामी सरकार?
2026 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे- Thalapathy
आपको बता दें कि विजय के फैंस के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं होने वाली है। क्योंकि Thalapathy Vijay ने शुक्रवार को अपनी पार्टी का ऐलान कर दिया है जिसका जिसका नाम है- ‘तमिझगा वेत्रि कषगम’. तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थालापति विजय ने बतया की इनकी पार्टी का चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन हो गया है और उनकी पार्टी 2026 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
इन्होनें अपने एक बयान जारी कर कहा कि -‘पार्टी को ईसीआई के साथ पंजीकृत कर दिया गया है। मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि पार्टी की सामान्य परिषद और कार्यकारी समिति ने 2024 के लोकसभा चुनाव में न तो लड़ने का और न ही किसी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है।’
Read more : यहां जानें क्या होता है Cervical Cancer? और इसके लक्षण..
फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं..
वहीं इनके वर्क फ्रंट की बात करें तो 2023 में विजय को ‘लियो’ और ‘वरिसु’ में देखा गया था। वह वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका अस्थायी नाम थलपति 68 है। फिल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु कर रहे हैं। फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।