भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में अश्विन ने कई रिकॉर्ड तोड़े। रविचंद्रन अश्विन ने डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान 5 विकेट झटके। इस मैच में उन्होंने अनिल कुंबले का भी रिकॉर्ड तोड़ा है।
West Indies vs India: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में अश्विन ने रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी। उन्होंने सेलेक्टर्स को दिखा दिया कि वो टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए. इसके साथ-साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 33वीं बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया। इस दौरान उन्होंने 64.3 ओवर के खेल में 24.3 ओवर फेंके, जिसमें वेस्टइंडीज के बल्लेबाज 60 रन ही बना पाए।
Read more: हनीमून मनाकर मुंबई लौटे करण-द्रिशा…
अश्विन ने किया कमाल…
रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 60 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। अब वह भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक 12 मैचों में 65 विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन ने दिग्गज बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ दिया है। बेदी के नाम 18 मैचों में 62 विकेट दर्ज हैं।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने फेंके विकेट…
टेस्ट में वेस्टइंडीज की आलोचना इसलिए की जाती है कि उनके बल्लेबाज पिच पर लंबा टिकने की कोशिश नहीं करते। वह बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट फेंक देते हैं। इसकी वजह से टीम को सफलता नहीं मिल रही। इस मैच में भी वैसा ही हुआ। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट के साथ ही कई बल्लेबाज ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अपने विकेट फेंक दिए।
तेजनारायण को आउट करके रचा इतिहास…
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन अश्विन ने तेजनारायण को आउट करके एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल की। वो पिता-पुत्र को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज ही नहीं, बल्कि विश्व के पांचवें गेंदबाज भी बन गए हैं। इस लिस्ट में उनसे पहले दो और गेंदबाजों ने तेजनारायण और शिवनारायण को ही आउट किया है। इनमें ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिशेल स्टार्क और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज साइमन हार्मर का नाम शामिल है।
मैं अपने करियर से खुश हूं…
5 विकेट लेने के बाद अश्विन ने कहा कि, पिच से अच्छी बाउंस मिल रही थी, और उसी का मुझे फायदा मिला। विकेट पर थोड़ी उमस थी। दूसरे सेशन में गेंद थोड़ी ज्यादा घूम रही थी और इसी की मदद से मुझे विकेट भी मिले। 700 विकेट के सफर को लेकर अश्विन ने कहा कि, साल 2011 में मैंने टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया था। ऐसे में जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे लगता है, कि, 14 साल यूं ही निकल गए। लेकिन मेरे करियर में अब तक जो भी हुआ मैं उससे काफी ज्यादा खुश हूं।
अनिल कुंबले का तोड़ा रिकॉर्ड…
अश्विन खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। इस ऑफ स्पिनर ने भारत के दिग्गज अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 94 बार बोल्ड आउट करने का रिकॉर्ड था।