Ganderbal Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के गांदरबल (Ganderbal) जिले में रविवार रात संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों ने एक टनल निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस हमले में 6 मजदूरों और 1 डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना मध्य कश्मीर के घने जंगलों के बीच स्थित एक प्राइवेट कंपनी के कैंप में हुई, जो सुरंग निर्माण के काम में लगी हुई थी. इस क्रूर आतंकी हमले की निंदा जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने की है.
हमला कैसे हुआ?
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 8:15 बजे आतंकियों ने ऑटोमेटिक हथियारों से गोलीबारी की. घटना के समय मजदूर अपने भोजन के लिए मेस के पास पहुंचे थे. आतंकियों ने घने जंगलों में स्थित कैंप को निशाना बनाया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. मृतकों में मध्य कश्मीर के बडगाम के डॉ. शाहनवाज, पंजाब के गुरदासपुर के गुरमीत सिंह, बिहार के इंदर यादव, जम्मू के कठुआ के मोहन लाल और जगतार सिंह, कश्मीर के फैयाज अहमद लोन और जहूर अहमद लोन शामिल हैं. घायल श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अस्पताल के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
नई गठबंधन सरकार के गठन के बाद यह दूसरा हमला
आपको बता दे कि इस हमले को कश्मीर में इस साल का पांचवां टारगेटेड अटैक माना जा रहा है. इससे पहले 16 अक्टूबर को उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के नेतृत्व वाली नई गठबंधन सरकार के गठन के बाद यह दूसरा हमला है. इस साल कश्मीर में यह हमला अब तक का सबसे बड़ा और घातक माना जा रहा है. इसके पहले 9 जून को जम्मू क्षेत्र के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर हमला हुआ था, जिसमें सात तीर्थयात्रियों, ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई थी और 41 लोग घायल हुए थे.
नेताओं की प्रतिक्रिया
वहीं, इस आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की है. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि गांदरबल में निर्दोष नागरिकों पर किया गया यह हमला बेहद निंदनीय और कायरतापूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की ओर से कड़ा जवाब मिलेगा. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
हमले के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस और सुरक्षा बलों ने घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया और इलाके की घेराबंदी कर दी है. सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों की तलाश में जुटी हुई हैं. साथ ही, इस घटना के बाद से स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है, लेकिन सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में है. इस हमले ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में शांति और स्थिरता की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को एक बार फिर चुनौती दी है, लेकिन सुरक्षा बल और प्रशासन इस संकट से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं.
Read More: विदेश में रहकर भी Priyanka Chopra ने निभाए भारतीय रीति-रिवाज, निक जोनस के साथ मनाया Karwa Chauth