अलीगढ़ संवाददाता: लक्ष्मन सिंह राघव
Aligarh: उछल कूद करते हुए चूहों का 1 मिनट 1 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। अस्पताल में चूहों का आतंक इस कदर है कि मरीजों के वार्ड में चूहों द्वारा कूद-फांद किए जाने का वीडियो वायरल होते ही अस्पताल प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों में खलबली मच गई। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के प्रदेश की जनता के लिए स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को लेकर खर्च किए जा रहे अरबो रुपयों पर चूहों ने पलीता लगाते हुए बुलडोजर बाबा के सपने एक पल में चकनाचूर कर दिए। जहां वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े होते ही चूहों के इंतजाम पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं।
read more: CM योगी के डर से 74 Historysheeter ने थाने पहुंच कर किया सरेंडर
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
आपको बता दे कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह खर्च कर रही है। साथ ही अस्पतालों में सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन यूपी के अलीगढ़ जिले का मोहनलाल गौतम महिला राजकीय चिकित्सालय में इससे विपरीत हो रहा है। अस्पताल के वार्डो में चूहों के आतंक से मरीजों व तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेड के नीचे जमीन पर बड़ी तादाद में चूहों का एक झुंड इधर से उधर घूमते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं।
मरीजों के बिस्तर के नीचे घूम रहे
अस्पताल के अंदर बीमार मरीजों के बिस्तर के नीचे घूम रहे चूहों के झुंड का वीडियो वायरल होने के इस मामले पर मोहनलाल गौतम महिला राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मोहम्मद तैयब खान का कहना है। कि अस्पताल में चूहों की शिकायत बहुत पहले से है ओर अस्पताल में अभी भी काफी चूहे हैं। अस्पताल में भर्ती किसी बच्चे को चूहे द्वारा काटे जाने की सूचना उनके संज्ञान में नहीं है कि बात कहते हुए सीएमएस अपनी जिम्मेदारी से भी पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अस्पताल के सफेद बिस्तर पर भर्ती मरीजों के बिस्तर के नीचे घूम रहे। इन चूहों ने प्रदेश सरकार की पोल खोलते हुए। अस्पताल प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
read more: 20 हजार की नगदी पर्स अंगूठी सोने की चैन ले गए टप्पेबाज…