Weather Update: पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक में इन दिनों भीषण बारिश से जल का प्रकोप देखा जा रहा है.देश के अलग-अलग राज्यों में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.गुजरात,महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड (Uttarakhand) में बारिश का प्रकोप देखा जा रहा है.उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बारिश के बाद लैंडस्लाइड की वजह से मदमहेश्वर धाम की यात्रा को रोक दिया गया है।उत्तराखंड में बारिश जमकर अपना कहर बरपा रही है भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर आ गई हैं सड़कों पर मलबा बहकर आ रहा है जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है।
Read More: जम्मू-कश्मीर के Anantnag में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 8 लोगों की दर्दनाक मौत
राज्यों में भीषण बारिश का प्रकोप
उत्तराखंड (Uttarakhand) में भीषण बारिश की वजह से कई घर जमींदोज हो गए हैं.यमुनोत्री में भी भारी बारिश के बाद यमुना नदी के उफान से हड़कंप मच गया.मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.देहरादून और बागेश्वर जिले के कई इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.उत्तरकाशी,चमोली,रुद्रप्रयाग,नैनीताल,पौड़ी और पिथौरागढ़ में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
Read More: Niti Aayog बैठक के अंदर की पूरी बात,Mamata Banerjee के आरोपों पर वित्त मंत्री का जवाब
30 जुलाई तक मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी 30 जुलाई तक मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया है.मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी से भारी बारिश को लेकर भविष्यवाणी की है.कई जगह बारिश के दौरान मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.उत्तराखंड (Uttarakhand) के अलग-अलग जिलों में भीषण बारिश के चलते लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है.मॉनसून की शुरुआत के साथ ही राज्य के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है….भारी बारिश के कारण मदमहेश्वर धाम के रास्ते में गौंडार गांव में मोरकुंडा नदी पर बना पुल बह जाने से यात्री रास्ते में ही फंस गए थे.इसके बाद उन्हें नानू स्थित अस्थायी हेलीपैड पर लाकर दो हेलीकॉप्टर के जरिये रेस्क्यू किया गया है।
Read More: ‘BJP चारों खाने चित हो गई..हम 10 की 10 सीटें जीतेंगे’ सपा सांसद Ram Gopal Yadav का बड़ा दावा
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर
वहीं पिथौरागढ़ में भारी बारिश के बाद जिले की 25 सड़कों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.मुनस्यारी राप्ती गांव में भी बारिश के बाद पोल गिरने से बिजली की आपूर्ति ठप है इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.राप्ती के कुथवा में भूस्खलन से 5 गांवों को खतरा होने की खबर पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।उत्तराखंड की तरह ही पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी लगातार भारी बारिश का आतंक देखा जा रहा है राज्य के अलग-अलग जिलों में बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं।