Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले में आदमखोर तेंदुए ने एक बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बना लिया है।महिला का शव उसके घर से दूर एक जंगल में पाया गया है जहां तेंदुए ने उसे नोच-नोच कर बुरी तरह से क्षत-विक्षत कर दिया था।वन विभाग की टीम ने अब तक 3 तेंदुओं को पकड़ा है मगर कुछ तेंदुओं की तलाश अभी भी जारी है।अब तक तेंदुओं ने कुल 6 लोगों को अपना शिकार बनाया है जिसमें से 3 तेंदुए पकड़े जा चुके हैं बाकी की तलाश में वन विभाग अभी भी खोजबीन कर रहा है।
Read More:Mirzapur: गौकशी मामले में बड़ी कार्रवाई, एसपी ने पूरी पुलिस चौकी को किया निलंबित
आदमखोर तेंदुए का आतंक जारी
राजस्थान के उदयपुर जिले में आदमखोर तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।सितंबर महीने में तेंदुआ अब तक 6 लोगों की जान ले चुका है जिससे पूरे जिले में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है तेंदुए के आतंक की लगातार हो रही घटनाओं के कारण लोग काफी ज्यादा भयभीत हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।इसी बीच वन विभाग ने 3 तेंदुओं को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है लेकिन हालात यह बताते हैं कि,खतरा अभी कम नहीं हुआ है और इलाके में एक या अधिक तेंदुए अभी भी सक्रिय हैं।तेंदुए के हमले का ताजा मामला शनिवार को उदयपुर के गोगुंदा इलाके से आया जहां एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
महिला का शव जंगल में क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।मृतक महिला की पहचान ग्रहबाई के रूप में हुई जो गुर्जरो के गुदागाओं की निवासी थी महिला के पति ने ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन की जिसके बाद महिला का शव जंगल में पड़ा मिला।यह घटना उस समय हुई जब इससे पहले भी तेंदुए ने 5 लोगो को अपना शिकार बनाया है जिससे लोगों में भय का माहौल बढ़ गया है।
Read More:UP-Bihar में बारिश का अलर्ट,Delhi में बादलों की आवाजाही पर IMD की ताजा अपडेट
वन विभाग के हाथ आए 3 तेंदुए
वन विभाग ने अबतक 3 तेदुओं को पकड़ा है लेकिन इलाके में दहशत का माहौल अभी भी जारी है इलाके में 3 तेंदुए पकड़े जा चुके हैं।इसी वजह से उदयपुर के निवासी अभी भी चिंतित हैं क्योंकि 5 दिन के भीतर ही तेंदुए ने 6 लोगों को अपना शिकार बना लिया है।वन विभाग की टीम और सेना ने जंगल में एक बड़ा सा पिंजड़ा लगाया है जिसमें मांस रखा है वन विभाग की ओर से 3 तेंदुओं को पकड़ा जा चुका है विभाग की तरफ से जंगल में ड्रोन के जरिये अभी तेंदुओं की तलाश जारी है।