Dog Bites Innocent Child In Lift In Noida : कुत्ते के काटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं। ऐसे में एक बार फिर नोएडा की एक सोसायटी में कुत्ते ने मासूम बच्ची को लिफ्ट के अंदर काटकर जख्मी कर दिया है।डरी-सहमी बच्ची काफी देर रोती और चिल्लाती रही ।वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद बच्ची की मां ने नोएडा प्राधिकरण व पुलिस से शिकायत की है।
Read more : तीसरे चरण में यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न, कुल 57.34 फीसदी पड़े वोट
घटना कैमरे में हुई कैद
वायरल वीडियो में एक बच्ची अकेले लिफ्ट में जाती है। कुछ देर दरवाजा खुलने पर कुत्ता भागकर आता है। लिफ्ट में घुसकर बच्ची पर हमला कर देता है। बच्ची के हाथ व पैर पर काट लेता है। इसी दौरान एक आदमी आता है और कुत्ते को पैर से बाहर निकालता है। बच्ची की मां मोनिका अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार की रात नौ बजे उनकी बेटी ने लिफ्ट का प्रयोग किया। वह खेलने जा रही थी। इसी दौरान कुत्ते ने लिफ्ट खुलने पर हमला किया। घटना के बाद बच्ची डरी हुई रोती हुए घर पहुंची और घटना के बारे में बताया। परिजन ने बच्ची को रेबीज का इंजेक्शन लगवाया है।
Read more : मायावती ने आकाश आनंद से वापस लिया राजनीतिक उत्तराधिकार, जानें वजह?
मां की तरफ से इस घटना की शिकायत
वहीं इस मामला के बारें में पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि इस पालतू कुत्ते ने इससे पहले भी टावर-2 के फ्लैट नंबर 201 की किसी महिला को काटकर घायल कर दिया था। घटना के बाद वह डर गई थी। इस तरह की घटना से निवासियों में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है। शिकायत में पीड़ित परिवार ने बताया कि ये पालतू कुत्ता बिना किसी सेफ्टी के ही ऐसे ही लॉबी में घूमता रहता है और जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुलता है वह हमला कर देता है।
Read more : लगातार राजस्थान की दूसरी हार,दिल्ली ने 20 रन से दी मात..
यह कोई पहली घटना नही है
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के सोसाइटी में लिफ्ट के अंदर कुत्ते के काटने की यह कोई पहली घटना नही है। इस साल अप्रैल में गाजियाबाद की एक सोसाइटी में जर्मन शेफर्ड ब्रीड के कुत्ते ने एक छह साल के बच्चे पर हमला बोल दिया था। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इसी साल मार्च में 23 ब्रीड के कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इन ब्रीड्स में पिटबुल, अमेरिकन बुलडॉग, रॉटविलर शामिल हैं।