Muizzu Wins Maldives Elections: मालदीव में बीते दिन संसदीय चुनाव हुए थे,जिसके नतीजे अब सामने आ गए है. इस चुनाव में एक बार फिर से मालदीव के लोगों ने पीपुल्स नेशनल कांग्रेस भरोसा जताया है. यहां के लोगों ने भारी बहुमत के साथ चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) को जिताया है. ऐसा पहली बार हुआ है,जब मोहम्मद मुइज्जू की PNC ने घोषित 86 सीटों में से 66 सीटें जीतीं है,जो कि 93 सदस्यीय मजलिस या संसद में सुपर-बहुमत के लिए पर्याप्त हैं.
Read More: दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला
मुइज़ू के लिए काफी अहम था यह चुनाव
बताते चले कि चीन के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए मुइज़ू के उद्देश्य के लिए यह चुनाव काफी ज्यादा अहम था. PNC और उसके सहयोगियों के पास पिछली संसद में केवल आठ सीटें थीं, बहुमत की कमी के कारण सितंबर में राष्ट्रपति पद की जीत के बाद मुइज्जू की योजनाएं बाधित हो गईं.संसद में बहुमत नहीं होने के कारण मुइज्जू के लिए नए कानून बनाने में दिक्कतें पेश आ रही थीं.
Read More: आज का राशिफल: 22 April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 22-04-2024
“इंडिया फर्स्ट” नीति को खत्म करने का किया था वादा-मुइज्जू
आपको बता दे कि मुइज्जू की पार्टी की जीत भारत के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है,क्योंकि मालदीव के लोगों ने किसी अन्य क्षेत्रीय ताकत भारत के बजाय चीन की ओर राष्ट्रपति के राजनीतिक झुकाव का समर्थन किया है. ऐसे में भारत के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है. आपको बता दे कि राष्ट्रपति मुइज्जू को पिछले साल सितंबर में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के प्रॉक्सी के रूप में चुना गया था. उन्होंने अपने चुनाव के दौरान देश की “इंडिया फर्स्ट” नीति को खत्म करने का वादा किया था.
भारत को लगा तगड़ा झटका
दरअसल, भारत को ऐसी उम्मीद थी कि मुख्य विपक्षी और भारत समर्थक पार्टी – मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) – बहुमत हासिल करेगी. अगर ये बात सच साबित होती तो वह पार्टी कार्यकारी शक्ति की प्रभावी विधायी निगरानी कर सकती थी. मालदीव संविधान के तहत संसद के सभी निर्णयों और सरकार द्वारा प्रस्तावित विधेयकों को संसदीय बहुमत से पारित कराना आवश्यक होता है. अब जब मुइज्जू की पार्टी को बहुमत मिल गया है तो वह अपने हिसाब से देश की नीतियां और कानून बना सकते हैं, क्योंकि उन्हें संसद से पारित कराना आसान होगा.
Read More: चुनावी रैली में राजनाथ सिंह ने ममता पर साधा निशाना,बोले- ‘…फिर देखेंगे किसने मां का दूध पिया है’