Telangana: विधानसभा चुनाव को लेकर लेकर जहां पर तैयारियां जोरों से हैं वही दूसरी ओर तेलंगाना पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी हैं। आपको बता दे कि चुनाव की घोषणा के बाद से अवैध नक़दी की बरामदगी के लिए चुनाव आयोग की कोशिशें रंग ला रही हैं। बता दे कि चुनावी ड्यूटी पर तैनात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। जिसमें पुलिस ने 750 करोड़ रुपये नकदी की बरामद की हैं।
Read more: बदमाशो को पकड़ने के लिए RPF को मिले दो पहिया वाहन
जाने पूरा मामला
आपको बता दे कि सूबे के गडवाल में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर मंगलवार (17 अक्टूबर) की रात चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने एक ट्रक को रोक लिया जिसमें 750 करोड़ रुपये नकदी थी। दरअसल, पहले पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस को आशंका हुई कि कहीं ये नकदी चुनाव में इस्तेमाल होने के लिए तो नहीं जा रहा। जिसको केरन से हैदराबाद ट्रांसफर किया जा रहा था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने कहा
लेकिन बुधवार को तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने कहा कि बैंक अधिकारियों से पुष्टि के बाद ट्रक को आगे की यात्रा के लिए छोड़ दिया गया। मिली कुछ जानकारी के अनुसार विकास राज ने कहा, “750 करोड़ रुपये नकद वाला ट्रक कुछ घंटों के लिए सुर्खियों में रहा, लेकिन अंततः हमें पता चला कि यह सीधा-सीधा चेस्ट-टू-चेस्ट मनी ट्रांसफर था. बाद में पुलिस ने ट्रक को जाने की अनुमति दी.
पुलिस ने दी मामले की जानकारी
वहीं चुनाव के लिए तेलंगाना पुलिस के नोडल अधिकारी संजय कुमार जैन ने कहा “नकदी से भरे ट्रक की वजह से सड़क जाम हो गई थी, जिससे सहायता के लिए गडवाल पुलिस को पहुंची थी. निरीक्षण के बाद हमारे पुलिस को भारी मात्रा में नकदी मिला. दस्तावेज़ों की जांच करने और बैंक तथा भारतीय रिज़र्व बैंक से परामर्श करने के बाद, गडवाल पुलिस के साथ ट्रक ने हैदराबाद की अपनी यात्रा जारी रखी।”
Read more: Navratri 2023 Durga Visarjan: दुर्गा पूजा की मूर्ति विसर्जन, नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
पुलिस बहुत ही सख्ती बरत रही
चुनाव से पहले पुलिस बहुत ही सख्ती बरत रही हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि तेलंगाना में बरामदगी 165 करोड़ रुपये तक पहुंच गई हैं। जिसमें नकदी, शराब, ड्रग्स, सोना और कीमती रत्न शामिल हैं। जब्त किए गए सोने, हीरे और कीमती धातुओं की कीमत 62 करोड़ रुपये और नकद राशि 77 करोड़ रुपये है. तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी।