Telangana: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तेलंगाना और पुदुचेरी की राज्यपाल तमिलिसाईं सुंदरराजन ने आज राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया है.पुडुचेरी राजभवन की तरफ से जारी बयान में उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल का पद छोड़ने की भी जानकारी दी.एक अधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, तेलंगाना की माननीय राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाईं सुंदरराजन ने तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दे दिया है.
इस्तीफा भारत की माननीय राष्ट्रपति को भेज दिया गया है.इसके बाद से ही उनके चुनाव लड़ने के कयास लगने लगे हैं.माना जा रहा है कि,दक्षिण चेन्नई से लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं.आपको बता दें कि,तमिलिसाईं सुंदरराजन तमिलनाडु बीजेपी की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं और फिलहाल तेलंगाना की राज्यपाल के तौर पर कार्यभार संभाल रहीं थी.वहीं किरण बेदी को राज्यपाल के पद से हटाए जाने के बाद उन्हें पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया गया था…हालांकि उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है।
read more: Bihar में एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा,चिराग के पाले में गई हाजीपुर सीट
क्यों लग रहे चुनाव लड़ने के कयास?
फरवरी में तमिलिसाईं ने पुडुचेरी से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि,इस पर फैसला पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को करना है.तमिलिसाईं ने उपराज्यपाल के रूप में अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर पुडुचेरी में कहा था,मेरी इच्छा एक जन प्रतिनिधि बनने की है लेकिन मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के फैसले का पालन करूंगी.आगे उन्होने ये भी कहा,वो पुडुचेरी से चुनाव लड़ना पसंद करेंगी क्योंकि उन्हें हमेशा ये उनका गृह नगर लगता है।
2019 में लड़ चुकी हैं लोकसभा चुनाव
साल 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच टी सुंदराजन ने इस्तीफा दे दिया. इससे पहले साल 2019 में भी लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन डीएमके नेता कनिमोझी से हार गईं थीं.इससे पहले साल 2009 में भी चेन्नई नॉर्थ सीट से भी चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन यहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.आपको बता दें कि,तमिलिसाईं ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत मद्रास मेडिकल कॉलेज से छात्र नेता के रूप में की थी.वो पेशे से एक डॉक्टर भी हैं,टी सुंदरराजन तमिलनाडु के नडार समुदाय से आती हैं।
read more: डूंगरपुर केस में आजम खान को 7 साल की सजा अन्य 3 दोषियों को मिली 5 साल की सजा