LokSabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एनडीए को बहुमत मिल गई है। बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। वहीं देश में मची सियासी हलचल के बीच सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं। वहीं दिल्ली पहुंचते ही नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार तो बनेगी ही, सरकार तो बनेगी ही। नीतीश कुमार दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे अपने आवास के लिए रवाना हुए साथ ही वहीं तेजस्वी यादव भी दिल्ली पहुंच गए हैं।इस बीच सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है , इस तस्वीर को देख लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे है।
Read more :टोरंटो जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, उड़ान भरने से रोका गया..
फ्लाइट में बगल में बैठे दिखें नीतीश व तेजस्वी
आपको बता दें कि इस बीच आज सुबह से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं।एक तस्वीर में फ्लाइट में तेजस्वी यादव नीतीश कुमार की ठीक पीछे वाली सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह उनके ठीक बगल में बैठे कुछ बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। नीतीश कुमार 4 बजे होने वाली NDA की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली आए हैं तो तेजस्वी यादव 6 बजे विपक्षी दल इंडिया की बैठक में जाएंगे। अब हर तरफ चर्चा यह है कि आखिर दोनों नेताओं में बात क्या हुई होगी?
Read more :NDA-INDIA दोनों खेमों में हलचल तेज,एक ही फ्लाइट से जा रहें नीतीश व तेजस्वी..
फ्लाइट में बात क्या हुई?
बताते चले कि बिहार की राजधानी पटना से देश की राजधानी दिल्ली पहुंचने के बाद दोनों पुराने साथियों के रास्ते अलग हो गए। जब तेजस्वी बाहर निकले तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया और कई सवाल दागे, सबसे पहला तो यही था कि फ्लाइट में बात क्या हुई? इसपर तेजस्वी मुस्कुराए और बोले, “धैर्य रखिए, सब सामने आएगा, उनसे (नीतीश कुमार) से सलाम दुआ हुई। बाकी क्या होता है आगे-आगे देखते जाइए।”
Read more :जियोर्जिया मेलोनी सहित दुनियाभर के तमाम नेता ने पीएम मोदी को दे रहे बधाई..
जेडीयू और टीडीपी साफ कर चुकी है कि वो एनडीए में ही रहेगी
इस बीच बीजेपी के खाते में 240 सीटें गई है। तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने 16, जेडीयू ने 12, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 7 और चिराग पासवान नीत लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 5 सीटें जीती हैं इस दौरान सूत्रों ने बताया कि इसको देखते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संपर्क साधा है। हालांकि, जेडीयू और टीडीपी साफ कर चुकी है कि वो एनडीए में ही रहेगी।
Read more :भारत में नतीजों पर दुनिया भर से आई प्रतिक्रिया,पाकिस्तान और चीन के भी बदल गए सुर
” मैं एनडीए में ही रहूंगा”
चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कहा, ”आप चिंता मत करिए। आप न्यूज़ चाहते हैं। मैंने इस देश में कई राजनीतिक बदलाव देखे हैं, लेकिन मैं एनडीए में ही रहूंगा। मैं एनडीए की मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहा हूं।’