NEET Paper Leak: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने NEET पेपर लीक मामले में अपने पर्सनल सेक्रेटरी की भूमिका सामने आने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर उनके पर्सनल सेक्रेटरी की गलती है तो सरकार उसे गिरफ्तार कर ले, उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने NEET परीक्षा पेपर लीक मामले में अपने पर्सनल सेक्रेटरी (PA) की भूमिका पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “PA, PS सबको सीएम बुलाए और पूछताछ कर ले. EOU (आर्थिक अपराध इकाई) ने हमारे PA पर कुछ नहीं कहा है, ये तो सिर्फ विजय सिन्हा बोल रहे हैं. लेकिन सीएम को मैं कहता हूं कि मेरे PA को बुलाकर पूछताछ कर लें.”
पर्सनल सेक्रेटरी को लेकर क्या बोले तेजस्वी?
इसी कड़ी में आगे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपने पर्सनल सेक्रेटरी की भूमिका पर सफाई देते हुए कहा, “किंगपिन को बचाना चाहते हैं इसलिए मामले को डाइवर्ट कर रहे हैं. तस्वीर सामने आई है सम्राट चौधरी के साथ आरोपी की, उस पर क्या बोलेंगे? बुला लें मेरे सहायक को और अगर गलती की है तो गिरफ्तार कर लें, हमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मेरा नाम घसीटने से कुछ नहीं होगा.”
अमित आनंद पर लगाए आरोप
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने यह भी कहा कि पेपर लीक का मास्टरमाइंड अमित आनंद है और उस पर कार्रवाई करनी चाहिए. नीट पेपर लीक को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. इस मामले में बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आरोप लगाया था कि पेपर लीक कराने वाले आरोपियों के लिए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के पर्सनल सेक्रेटरी प्रीतम कुमार ने ही कमरों की बुकिंग करवाई थी. इस आरोप के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनके पर्सनल सेक्रेटरी की गलती है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए, उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि मामले को किंगपिन से हटाकर डाइवर्ट किया जा रहा है और मास्टरमाइंड अमित आनंद पर कार्रवाई होनी चाहिए.
Read More: NEET और UGC-NET धांधली पर UP में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, PM और शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग
‘मेरा नाम घसीटने से कुछ नहीं होगा’
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने जोर देकर कहा कि उनका नाम इस मामले में घसीटने से कुछ नहीं होगा और यदि उनके सहायक ने गलती की है, तो कानून के अनुसार उसे सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने सम्राट चौधरी के साथ आरोपी की तस्वीर का भी जिक्र किया और कहा कि मामले की पूरी जांच होनी चाहिए ताकि असली दोषी पकड़े जा सकें.
विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर लगाए आरोप
आपको बता दे कि बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आरोप लगाया था कि तेजस्वी यादव के पर्सनल सेक्रेटरी (पीएस) प्रीतम कुमार ने गेस्ट हाउस के कर्मचारी प्रदीप के जरिए मास्टरमाइंड सिकंदर के लिए कमरा बुक करवाया था. उन्होंने आगे कहा कि गेस्ट हाउस में जिन लोगों को पकड़ा गया है, वे प्रीतम से जुड़े हुए हैं और प्रीतम पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पीएस हैं.