Basic Plan for Twitter: X यानी ट्विटर पर अगर आप भी ad-free एक्सपीरिएंस चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर सामने आई हैं। बता दे कि X ने दो प्रीमियम प्लान्स को पेश किया हैं। जो X यूजर्स को ad-free एक्सपीरिएंस देंगे। दो प्रीमियम प्लान्स में से एक कंपनी ने बेसिक प्लान उतारा है। जिसमें की ग्राहकों को ब्लू चेकमार्क नहीं मिलेगा।
Read more: मंदिर बनाएं तरीख भी बताएं, राहुल बाबा दर्शन करने आए: अमित शाह
Premium+ प्लान भी शामिल
ad-free एक्सपीरिएंस के लिए X यानी ट्विटर ने जो प्लान पेश किए हैं उसमें एक Premium+ प्लान भी शामिल है। जिसमें की ad-free एक्सपीरिएंस के लिए यूजर्स पेमेंट करना चाहें तो कर सकते हैं। आपको बता दे कि जो प्लान कंपनी ने जो प्लान पेश किए हैं उसमें यूजर्स को ब्लू चेकमार्क नहीं मिलेगा।
यूजर्स को ‘लार्जेस्ट रिप्लाई बूस्ट’ मिलेगा
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म द्वारा Premium+ की कीमत एक महीने के लिए 16 डॉलर रखी गई है। जिसमें की यूजर्स को ‘लार्जेस्ट रिप्लाई बूस्ट’ मिलेगा। जो भी यूजर्स इस प्लान को खरीदते हैं उनको इस प्लान को खरीदने पर प्लेटफॉर्म के ‘For You’ और ‘Following’ फीड से ads को हटा लिया जाएगा।
वीडियो पोस्ट करने की सहूलियत जरूर मिलेगी
वहीं कंपनी ने जो बेसिक प्लान दिया हैं। उसमें इसकी कीमत हर महीने के लिए 3 डॉलर रखी गई है। इस प्लान में यूजर्स को पोस्ट एडिट करने औरक लंबे पोस्ट और वीडियो पोस्ट करने की सहूलियत जरूर मिलेगी। यही नहीं यूजर्स को इसके साथ ही यूजर्स पोस्ट भी एडिट कर पाएंगे। इसमें ‘स्मॉल रिप्लाई बूस्ट’ भी शामिल होगा। आपको बता दे कि फिलहाल ये दोनों प्लान्स केवल वेब में ही खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
Read more: भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांड एंबेसडर बने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी
ट्विटर पर हुए ये बदलाव
ट्विटर को जब Elon Musk ने खरीदा था तब 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। यह डील अक्टूबर 2022 में फाइनल हुई थी। तभी से मस्क ने प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव किए हैं। वो हमेशा इसी कोशिश में रहते हैं कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ज्यादा पैसा बनाया जा सके।