IND vs NZ Semi-Final: साल 2019 में करोड़ों भारतीयों का सपना टूटा था, लेकिन अब उस सपने को पूरा करने का समय आ गया हैं। क्या मुंबई के मौदान में New Zealand से टीम इंडिया लेगी अपना 4 साल पुराना बदला लेगी? क्योकि शुरुआती मैचों से ही भारतीय टीम जीत के रथ पर सवार है। आज New Zealand से टीम इंडिया के बीच पहला सेमीफाइनल है। जो की वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं।
read more: मोकामा विधानसभा क्षेत्र में ललन सिंह का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित
खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा
भारतीय टीम में सितारों की कमी नहीं है। खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। वहीं ये एक दिलचस्प संयोग ही है कि 4 साल बाद रोहित शर्मा उसी मोड़ पर खड़े हैं जहां 2019 में विराट कोहली थे। बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से ही था। लेकिन 2019 में खेले गए उस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था, इसके साथ 4 साल बाद उस हार का बदला लेने का मौका टीम इंडिया के पास है। वहीं विराट जिस चुनौती को पार नहीं कर पाए थे अब उसे पार करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा पर है। दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। दोनों ही खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में 500 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
न्यूजीलैंड की मजबूती..
वहीं अगर हम न्यूजीलैंड के खिलाड़ी की बात करें तो उनके पास भी ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन जैसे तेज गेंदबाज और बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनेर जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं, इसके साथ बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड के पास अनुभव की कमी नहीं है।और युवा रचिन रविंद्र 565 रन बना चुके हैं और इस टूर्नामेंट की खोज रहे हैं। डेवोन कोंवे हालांकि पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 152 रन बनाने के बाद कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाये हैं। कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल मध्यक्रम की कमान संभालेंगे।
भारत की टीमें…
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
न्यूजीलैंड की टीमें..
टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी।