World Cup 2023: Cricket फैंस के लिए एक बेहद खास खबर सामने आई हैं। आपको बता दे कि World Cup 2023 का उद्घघाटन मुकबला कल, 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। कप्तान रोहित शर्मा अहमदाबाद पहुंच गए हैं और उन्हें वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने से पहले आज सभी टीमों के कप्तानों के साथ मुलाकात करनी हैं।
Read more: अब मात्र 600 रुपये में मिलेगा आपको सिलेंडर..
कप्तानों के बीच बातचीत..
World Cup से पहले कई चाजे होती हैं। बता दे World Cup में हिस्सा लेने वाली टीमों के सभी कप्तानों के बीच बातचीत के साथ फोटोशूट होता है। जिसकी वजह से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तिरुवनंतपुरम से अहमदाबाद पहुंचे हैं। जबकि बाकी टीम चेन्नई के लिए रवाना हुई है। 2019 के विश्व कप की बात की जाए तो केन विलियमसन ही ऐसे एकमात्र कप्तान हैं, जो इस वर्ल्ड कप में भी कप्तानी करते नजर आएंगे।
रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर सेल्फी पोस्ट की
भारतीय कप्तान कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अहमदाबाद पहुंचने की अपनी सेल्फी पोस्ट की है। वह अहमदाबाद में वर्ल्ड कप ओपनिंग इवेंट में हिस्सा लेने के बाद चेन्नई के लिए रवाना होंगे। इससे पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तिरुवनंतपुरम पहुंचकर टीम इंडिया से जुड़े और साथ में चेन्नई के लिए रवाना हो गए।