T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मुकाबले में भारत ने अमेरिका को हरा कर सुपर-8 में अपनी जगह बना ली है. भारत ने अमेरिका को हराकर पाकिस्तान को संजीवनी दे दी है. भारत की जीत से पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने का रास्ता बहुत ही आसान हो गया है. न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने अमेरिका को 7 विकेट करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने भारत के सामने 111 रन का लक्ष्य खड़ा किया था.
सूर्या और दुबे की पार्टनरशिप
भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही..क्योंकि टीम के 2 विकेट केवल 10 रन पर गिर गए थे. पहले विराट कोहली और रोहित सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. फिर 39 के स्कोर पर पंत भी आउट हो गए थे. दरअसल, यह एक ऐसा पल था जब यूएसए की टीम मैच को पकड़ने में सफल हो गई थी लेकिन सूर्या और दुबे ने 72 रन की पार्टनरशिप कर भारत को मैच जीता दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सुपर 8 मे पहुंचने में सफल हो गई है.
टूर्नामेंट में भारत की तीसरी जीत
यह टूर्नामेंट में भारत की तीसरी जीत है. इस मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना मुकाबला तय कर लिया है. भारतीय टीम सुपर-8 का आखिरी मुकाबाला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. उससे पहले रोहित ब्रिगेड सुपर-8 में दो मैच और खेलेगी. 2024 टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है. बता दे कि हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी.
Read More: Reasi में हुए हमले की पाक गेंदबाज Hasan Ali ने की निंदा,ऐसा क्या कहा ? जो यूजर्स कर रहे उनकी तारीफ..
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत पहले से ही ICC ने तय कर दी थी
आपको बता दें कि ICC ने सुपर-8 में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत पहले से ही तय कर दी थी. दरअसल, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने के बाद किसी भी पोज़ीशन पर रहती, लेकिन दोनों को ए1 और बी2 माना जाता और फिर यह टीमें आमने-सामने आतीं. ऐसे में सिर्फ टीमों का सुपर-8 में क्वालीफाई करना ज़रूरी थी, जिसके बाद दोनों की भिड़ंत पहले से ही तय हो गई थी.
आखिरी लीग मुकाबला कनाडा के खिलाफ
वहीं आपको बता दे कि भारतीय टीम को अब आखिरी लीग मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेलना है. भारत और कनाडा के बीच खेला जाने वाला मुकाबला 15 जून, शनिवार को फ्लोरिडा में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने शुरुआती तीनों मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले थे. भारत के लिए कनाडा के खिलाफ आखिरी मैच ज़्यादा अहमियत नहीं रखेगा क्योंकि टीम ने पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
Read More: Ghaziabad के लोनी में दर्दनाक हादसा,3 मंजिला मकान में लगी आग,5 लोग जिंदा जले