सहरसा संवाददाता : शिव कुमार
सहरसा : भारत के वैज्ञानिकों के द्वारा पिछलें कुछ दिनों पहले चंद्रयान ईसरो एल वी एम 3 एम 4 का सफल लॉन्चिंग किया गया था जो पूरे देश के लिए खुशी का पल था। इस थीम को बिहार राज्य के सहरसा जिला मुख्यालय में ताजिया के जगह उतारा गया है। मुहर्रम पर्व में जगह–जगह ताजिया बनाने, झाँकी निकालने और लाठी खेलने की परम्परा काफी पुरानी है।
READ MORE : कंगना रनौत ने दी करण जौहर को रिटायरमेंट की सलाह …
सभी जगहों पर लोग अपने-अपने पसंद का ताजिया बनाते है।लेकिन मालूम हो की पिछलें कई वर्षों से मुहर्रम मेला समिति मछली मार्केट, डी बी रोड वार्ड नम्बर 14, सहरसा के द्वारा बनाया जा रहा है ताजिया देश के धरोहर के थीम पर बनाई जा रही है।ताजमहल, कुतुबमीनार, लाल किला या फिर इस साल चंद्रयान बनाने की बात हो यहाँ से एक अलग मैसेज लोगों के बीच जा रही है।
देश की धरोहर की थीम पर तैयार हुआ तजिया
स्थानीय निवासी लुकमान अली ने बताया की आपसी सौहार्द के साथ हम लोग हर साल त्योहार मनाते है।देश के धरोहर का थीम देकर मुहर्रम त्योहार देश और समाज समर्पित करते है। आगे कई लोगों ने अपनी बातों को रखते हुए कहा की हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समाज के सभी भाई एक साथ होकर मुहर्रम का त्योहार खुशी-खुशी मनाते है।
महंत मिट्ठू दास उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनचलों ने छात्रों से की मारपीट…
सहरसा : बिहार के जिला सहरसा अंतर्गत कहरा प्रखंड के महंत मीठू दास उच्च माध्यमिक विद्यालय,अमरपुर से आ रही है जहां 8-10 की संख्या में मनचले युवक के द्वारा क्लासरूम में घुसकर दो छात्रों के साथ जमकर मारपीटा व चाकू से हामला किया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महंत मीठू दास उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुर में क्लास नवम का त्रिमासिक एग्जाम चल रहा था।
READ MORE : उत्तराखंड में हरेला से होती है सावन की शुरुआत..
उसी दौरान 8से10 की संख्या में मनचले युवक ने क्लास रूम में घुस कर दो बच्चों को खींच कर बाहर निकाल कर जमकर मारपीट और चाकू से हमला कर घायल कर दिया। शिक्षक मूकदर्शक बनकर इस सारे मामले को देखता रहा तत्काल छात्र छात्राओं के द्वारा हल्ला होने पर सोनबरसा कचहरी पुलिस को सूचना दी गई ।
सब इंस्पेक्टर काजल ने दी ये जानकारी
मौके पर पहुंची सोनबरसा कचहरी सब इंस्पेक्टर काजल कुमारी ने बताया कि घटना के बारे में तत्काल शिक्षकों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है जांच कर रहे जो भी उचित कानूनी कार्रवाई होगी किया जाएगा फिलहाल तीन युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।घटना के बारे में छात्र/छात्रों ने बताया कि मामला लड़की के लवस्टोरी का हैं।लेकिन फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।