Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसमें उन्होंने 5 न्याय और 25 गारंटी की बात कही है.जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय करीब आ रहा है वैसे-वैसे ही राजनीतिक दलों की ओर से प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की ओर से चुनावी कमान संभाल ली है जिसके चलते वो अब अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं लेकिन इस बीच कांग्रेस पार्टी के लिए सभी के मन में एक सवाल कौंध रहा है कि,कांग्रेस ने अब तक अमेठी सीट से अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है.ऐसा क्यों?
Read more : 48 साल के उम्र में साउथ एक्टर Daniel Balaji का निधन,दुनिया को कहा अलविदा
अमेठी से चुनाव लड़ेंगे रॉबर्ट वाड्रा?
इस बीच गांधी परिवार के दामाद और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि,अमेठी की जनता चाहती है अगर मैं राजनीति में एंट्री करुं तो मुझे अमेठी से चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि अमेठी की जनता को स्मृति ईरानी को जिताकर बहुत अफसोस है.अमेठी की जनता फिर से यहां से गांधी परिवार के किसी सदस्य को जीतते हुए देखना चाहती है।रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी की जनता से अपने लगाव की बात करते हुए कहा,1999 से मेरा यहां से रिश्ता रहा है,मैंने प्रियंका के साथ यहां चुनावी अभियान में हिस्सा लिया था राजनीति में वो मेरी शुरुआत थी लेकिन उस वक्त वहां की राजनीति अलग मिजाज की हुआ करती थी जो अब बदल गई है।
Read more : करीना-तब्बू की ‘क्रू’ ने पहले ही वीकेंड में उड़ाई गर्दा,इन फिल्मों को पछाड़ निकली आगे
“अमेठी की जनता स्मृति ईरानी से परेशान है”
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा,अमेठी के लोगों की इच्छा है कि,जो भी वहां का सांसद हो वो वहां की प्रगति और विकास पर फोकस करे ना कि भेदभाव की राजनीति करे.उन्होंने कहा आज अमेठी की जनता परेशान है शायद उन्हें इस बात का दुख है उन्होंने अपने लिए गलत जन प्रतिनिधि का चुनाव कर लिया है।रॉबर्ट वाड्रा ने स्मृति ईरानी पर हमला करते हुए कहा,अमेठी में विकास बहुत पीछे छूट गया है,उन्होंने यहां की जनता को शिकायत करने का पूरा मौका दिया है.आज वहां की जनता ये सोच रही है कि,मौजूदा सांसद अमेठी की बुनियादी प्रगति पर ध्यान ना देकर नेहरु-गांधी परिवार पर बेवजह हमले करते रहती है.इससे अमेठी के नाम पर केवल राजनीति हो रही है विकास नहीं…यहां की जनता इससे अब परेशान है।
Read more : प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ का हुआ रोका, सामने आईं सेरेमनी की तस्वीरें..
बयान से बदल गई चर्चा की दिशा
जाहिर है चुनाव जब सिर पर है और अब तक अमेठी से कांग्रेस का कैंडिडेट तय नहीं है ऐसे में चर्चा होना आम है लेकिन रॉबर्ट वाड्रा के इन बयानों ने अब चर्चा की दिशा बदल दी है.कयास लगने शुरु हो गए हैं कि,क्या रॉबर्ट वाड्रा अमेठी सीट से चुनाव लड़ेंगे?राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से लड़ा था लेकिन बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी से वो चुनाव में हार गए थे.राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ा था जहां उन्होंने जीत दर्ज की थी इसके बाद वो संसद भवन पहुंचे थे.राहुल गांधी इस बार भी चुनाव में वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार के.सुरेंद्रन के साथ है।