लखनऊ संवाददाता : विवेक
लखनऊ : जुलाई दान किया गया खून अब यूपी के किसी भी ब्लड बैंक से हासिल किया जा सकेगा। इसके लिए डोनर कार्ड ब्लड बैंक में दिखाना होगा। उसके आधार पर ब्लड बैंक आवश्यकता वाले रोगी के लिए खून जारी कर सकेंगे। पायलेट प्रोजेक्ट के तहत यह योजना राजकीय रक्तकेंद्रों के लिए मान्य होगा। दूसरे चरण में प्राइवेट व ट्रस्ट के ब्लड बैंकों को योजना से जोड़ा जायेगा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने योजना की सराहना की है।
READ MORE : सेना भर्ती प्रक्रिया में धांधली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश…
रोगियों की जान बचाने में मिलेगी मदद – ब्रजेश पाठक
उन्होंने कहा कि, इस योजना से खून की आवश्यकता वाले रोगियों की जान बचाने में मदद मिलेगी। रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को डोनर कार्ड प्रदान किया जाता है। जिसे आवश्यकता पड़ने पर ब्लड बैंक में जमा करने पर रक्त मिलता है। कई बार संबंधित ब्लड बैंक में मरीज की जरूरत वाले ग्रुप का खून उपलब्ध नहीं होता है। ऐसे में दूसरा ब्लड बैंक में वह डोनर कार्ड काम नहीं करता है। ऐसे में डोनर जुटाने का झंझट करना पड़ता है।
निदेशक डॉ. हीरालाल ने जारी किया आदेश
इसके आगे पाठक ने कहा कि, रोगियों की दुश्वारियों को दूर करने के लिए उप्र राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने पहल की है। इसके तहत स्वैच्छिक रक्तदाताओं को आवश्यकता पड़ने पर डोनर कार्ड के माध्यम से राजकीय रक्तकेन्द्र में खून मिलेगा। स्वैच्छिक रक्तदाता कार्ड प्रदेश के समस्त राजकीय रक्तकेन्द्रों में मान्य होगा। राजकीय रक्तकेन्द्र नियमानुसार परिषद कार्यालय को स्वैच्छिक रक्तदाता कार्ड लागू किये जाने की सूचना प्रेषित करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में सोसाइटी के निदेशक डॉ. हीरालाल ने आदेश जारी कर दिया है।
READ MORE : सावन माह को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, डीएम और एसपी ने मंदिर और घाट का किया निरीक्षण…
किसी भी मरीज की मृत्यु रक्त की कमी से नहीं होनी चाहिए। इसलिए यह नई व्यवस्था लागू की गई है। अभी सरकारी रक्तकोष में यह व्यवस्था लागू की गई है। जल्द ही निजी संस्थानों में भी इसे लागू किया जाएगा। सरकार मरीजों के हितों में लगातार कदम उठा रही है। अधिक से अधिक स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान करें। ताकि खून की जरूरत वाले मरीजों की जान बचाई जा सके।