Roshan Singh Sodhi News : घर-घर पर मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जनता के बीच ‘Roshan Singh Sodhi’ के किरदार से पॉपुलर हुए एक्टर गुरुचरण सिंह के चाहने वाले और फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.एक्टर कुल 25 दिनों तक गायब रहने के बाद अब अपने घर फाइनली वापस लौट आए हैं.जिन्हे नहीं मालूम उन्हें बता दें कि,एक्टर गुरुचरण सिंह अचनाक से 22 अप्रैल को लापता हो गए थे और तब से उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही थी.उनके पिता ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी लेकिन अब एक्टर अपने घर वापस आ गए है
अब जब एक्टर अपने घर वापस लौट आए हैं तो उन्होंने ये खुलासा भी किया है कि,आखिर वो इतने दिनों से कहां थे और क्या कर रहे थे?मशहूर सिटकॉम शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किदार अदा करने वाले गुरुचरण सिंह को लेकर अच्छी खबर सामने आई है.एक्टर पूरे 25 दिन तक गायब रहने के बाद अब अपने घर लौट आए हैं।
Gurucharan Singh लौटे अपने घर
जिन्हें जानकारी नहीं है उन्हें बता दे कि,तारक मेहता का उल्टा चश्मा अभिनेता 22 अप्रैल से ही लापता चल रहे थे.उनके पिता ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी.उनके फैन्स के लिए अब अच्छी खबर है.कई दिनों तक गायब रहने के बाद वो खुद ही घर वापस लौटे हैं.
जैसे ही गुरुचरण वापस लोटे तो पुलिस ने उनसे पूछताछ की.एक्टर का कहना है कि,वो घर छोड़कर दुनियाभर में जितने भी धार्मिक स्थल हैं उनकी यात्रा करने निकले थे।अभिनेता गुरुचरण सिंह बताते हैं कि वो अमृतसर,लुधियाना जैसे कई शहरों के गुरुद्वारों में ठहरे थे.उन्होंने ये भी बताया कि….कई दिनों तक वहां ठहरने के बाद उन्हें ऐसा एहसास हुआ कि अब घर वापस लौट जाना चाहिए इसलिए वो अपने घर वापस लौट आए।
26 अप्रैल को सामने आई थी गायब होने की खबर
आपको बता दें कि,एक्टर गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को दिल्ली में अपने पिता का जन्मदिन मना कर अपने घर से मुंबई जाने के लिए रवाना हुए थे.मगर वो एयरपोर्ट पर पहुंचे ही नहीं थे.उनके लापता होने की खबर 26 अप्रैल को सभी के सामने आई. आईपीसी की धारा 365 के तहत एक्टर गुरुचरण सिंह के खिलाफ पालम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।
ये भी बता दें कि,इस मामले में पुलिस जांच के मुताबिक एक्टर गुरुचरण सिंह का मोबाइल फोन 22 अप्रैल की रात 9:22 बजे ही बंद हो गया था.पुलिस की शुरुआती जांच में ये भी सामने आया था कि,गुरुचरण सिंह ने कई कैश ट्रांजेक्शन किए थे.उन्होंने 7,000 रुपये का ट्रांजेक्शन किया था. उनके मल्टीपल ट्रांजेक्शन करने की जानकारी भी सामने आई थी।