बॉलीवुड एक्ट्रेस Taapsee Pannu फिल्म इंडस्ट्री की वो Multi Talented एक्ट्रेसेज में से एक हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग और परफॉर्मेंसेज से बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। मिशन मंगल, नाम शबाना और बेबी जैसी फिल्मों से अपना बॉलीवुड पर अपना सिक्का चलाया हैं। फिलहाल तो हम उनकी फिल्म डंकी की बात कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर Taapsee ने एक बड़ा खुलासा किया हैं। फिल्म डंकी के लिए फिल्म के हीरो को जितनी फीस दे गयी थी। उन्हें उतनी फीस नहीं दी गयी हैं। बता दे, इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान थे। यह फिल्म 2023 में रिलीज हुई और इसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था।
शाहरुख के साथ काम की एक्साइटमेंट
एक इंटरव्यू में Taapsee Pannu ने ‘डंकी’ में SRK के साथ काम करने की एक्साइटमेंट शेयर की थी। साथ ये भी कहा कि उन्हें इस फिल्म के लिए ज्यादा पैसे नहीं मिले थे। बाद में ये भी कहा की, ‘उन्हें लगता है कि वो कोई एहसान कर रहे हैं…।’
वो कोई एहसान नहीं कर रहे हैं- तापसी
एक्ट्रेस Taapsee ने अपने दिए इंटरव्यू में ये कहा,राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ साल 2023 में रिलीज हुई थी, और ‘मजेदार बात ये है कि लोग सोचते हैं कि मैं ‘जुड़वा’ या ‘डंकी’ जैसी फिल्में पैसे के लिए करती हूं, कि मुझे बहुत ज्यादा पैसे मिलते हैं। लेकिन नहीं, ये इसके बिलकुल उल्टा है- मुझे उन फिल्मों के लिए ज्यादा पैसे मिलते हैं, जिनमें मैं लीड रोल में होती हूं, जैसे ‘हसीन दिलरुबा’। और दूसरी फिल्में मुझे ज्यादा पैसे नहीं देती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि वे मुझे उस तरह की फिल्मों को देकर एहसान कर रहे हैं। उन्हें लगता है, ‘पहले से ही एक बड़ा हीरो है, हमें उसके लिए किसी और की क्या ही जरूरत है?’ एक्ट्रेस ने ये भी बोला ‘मैं इन धारणाओं से रोज लड़ती हूं।’
Read More:Srinagar Grenade Attack: श्रीनगर में आतंकियों ने भीड़भाड़ वाले बाजार में फेंका ग्रेनेड, 12 लोग घायल
हीरो खुद ही तय करते है अपनी हीरोइन
Taapsee ने आगे कहा कि कई फिल्मों में डायरेक्टर नहीं हीरो तय करते हैं कि हीरोइन कौन होगी। तापसी पन्नू ने कहा कि अब तो दर्शक भी ये कड़वा सच जानते हैं कि हीरोइन के बारे में अक्सर हीरो ही तय करता है कि उनकी फिल्म में कौन अदाकारा हिस्सा लेगी। हां जब कोई बड़ा सफल डायरेक्टर हो तो डायरेक्टर तय करता है कि हीरोइन कौन होगी, क्योंकि उसका अपना एक दर्शक वर्ग होता है फिर चाहे कोई कुछ भी कहे आखिरी फैसला निर्देशक का ही माना जाता है।’
300 करोड़ की कमाई
एक इंटरव्यू में राजकुमार हिरानी ने कहा कि, फिल्म को भले ही सभी से पॉजिटिव रिव्यू मिला हो मगर कि शाहरुख को यकीन था कि भले ही कॉमेडी-ड्रामा दिल जीत ले लेकिन यह जवान और पठान जैसी एक्शन फिल्मों की तरह कमाई नहीं कर पाएगी। आपको बता दें, डंकी ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
Read More:Kedarnath Dham के कपाट 6 माह के लिए बंद, 15 हजार से अधिक भक्त ऐतिहासिक पल के बने साक्षी
आगमी फिल्मों की बात करें तो……
Taapsee Pannu बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं जो अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए पहचानी जाती हैं। ‘सांड की आंख’, ‘पिंक’ जैसी फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय को सराहा गया था। इसके साथ ही तापसी पन्नू की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह ‘गांधारी’ नाम के बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएंगी। यह फिल्म OTT platform Netflix पर रिलीज होगी। इस फिल्म की Releasing Date की अभी घोषणा नहीं हुई है। वहीं Taapsee इस समय ‘हसीन दिलरुबा’ के सीक्वल को लेकर बहुत ज्यादा ही सुर्खियों में थी। उनके दिलरुबा सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है।