वेस्टइंडीज से लोहा लेने के बाद अब टीम इंडिया आयरलैंड से भिड़ेगीआयरलैंड को अभी तक खेले गए पांचों मैचों में हराया है। हालांकि, आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में एक नई युवा टीम दिखेगी।
IND vs IRE T20 Series: जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के दौरे पर 18 से 23 अगस्त के दौरान 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। बता दे कि जसप्रीत बुमराह इस टीम के कप्तान हैं। वहीं टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शाहबाद अहमद, शिवम दुबे और जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं। भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए पांच टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दीपक हुड्डा के नाम दर्ज है। उन्होंने 2 मैचों में 151 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। रोहित ने 3 मैचों में 149 रन बनाए हैं। सुरेश रैना ने 3 मैचों में 79 रन बनाए हैं।
विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर डालें…
अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं. चहल ने 3 मैचों में 7 विकेट लिए हैं. कुलदीप यादव ने 2 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। जहीर खान ने 4 विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार 2-2 विकेट ले चुके हैं।
पहली बार तीन मैचों की ट20 सीरीज खेलेगा भारत…
भारत 2018 के बाद तीसरी बार आयरलैंड का दौरा करेगा. खास बात यह है कि टीम इंडिया पहली बार आयरलैंड में मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इससे पहले दोनों बार हुए दौरे पर भारत ने 2-2 मैचों की टी20 सीरीज खेला था। इसके अलावा तीनों बार टीम इंडिया की अगवाई अलग-अलग कप्तानों ने की है। साल 2018 में विराट कोहली, 2022 में हार्दिक पांड्या और अब 2023 में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे। बुमराह अब पूरी तरह से फिट हैं, और करीब एक साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में यह सीरीज बुमराह के लिए एक टेस्ट जैसी रहेगी, क्योंकि 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज हो रहा है।
भारत की पूरी टीम…
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।
Read more: राजस्थान सरकार देगी करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन…
नियमति टीम के लिए दावेदारी पेश करने का मौका…
आयरलैंड दौरे से कई युवा खिलाड़ियों के पास भारत की नियमित टी20 टीम के लिए दावा पेश करने का मौका होगा। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी है। ऐसे में एक-एक मैच की भूमिका अहम होने वाली है।
बुमराह के लिए असली टेस्ट…
जसप्रीत बुमराह के लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले यह एक ऑडीशन है। वह फिट होकर लौट तो आए हैं लेकिन अब उनकी फिटनेस का रियल टेस्ट इंटरनेशनल मुकाबले को खेलकर होगा। इसके बाद टीम इंडिया अब वर्ल्ड कप के बाद ही कोई टी20 मुकाबले या सीरीज खेलेगी। इसलिए इस सीरीज का बुमराह की फिटनेस के टेस्ट के अलावा खास कहीं मायने नहीं रखती है। संजू सैमसन भी इस टीम का हिस्सा हैं और उनके ऊपर दबाव होगा। यह सैमसन के लिए खुद को साबित करने का आखिरी मौका हो सकता है।