बिहार (बेतिया): संवाददाता – विनोद कुमार
बेतिया। बलथर थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में मंगलवार की शाम को आपसी विवाद को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए। इस दौरान युवक बादल कुमार गौरीपुर निवासी अपने हाथ में लिए तलवार से शिवदेवी महतो के पुत्र मुन्ना कुमार पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक को परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायल का इलाज के बाद हालत गंभीर देख सदर अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया।
मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की शिकायत
इधर ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर घटना से संबंधित जानकारी और जांच पड़ताल मे जुट गई है। वही इस घटना के मामले में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल युवक के मां सरोज देवी के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस आवेदन के घायल की मां के तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस ने आनन फानन में घटना को अंजाम देने वाले बादल कुमार महतो गौरीपुर निवासी को तलवार के साथ गिरफ्तार कर थाना ले गए। जहां पुलिस आगे की कार्यवाई करते हुए थाना कांड संख्या 67/23 दर्ज कर बेतिया न्यायालय भेज दिया गया।
read more: कारगिल युद्ध’ में घायल सैनिकों का इलाज करने वाली महिला मेडिकल अधिकारी…
साठी पुलिस ने दो डीजे संचालक का डीजे सेट किया जप्त
बेतिया। साठी पुलिस मुहर्रम पर्व के अवसर पर डीजे संचालकों पर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने दो जगहो से दो डीजे सिस्टम को जप्त किया है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मोहर्रम पर्व को लेकर डीजे नहीं बजाने का आदेश पदाधिकारी के आदेश में दिया गया था। और थाना क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों का बॉन्ड भी भरवाया गया था।
मुहर्रम त्योहार तक बजे डीजे तो होगी कार्यवाई
इसके बावजूद डीजे संचालको ने पुलिस के आदेश की अवहेलना करते हुए डीजे बजा रहे थे। जिसमें मुन्ना पसवान साठी थाना क्षेत्र के परोराहा निवासी का एक छोटा और एक बड़ा बक्सा एक एम्लीफायर एवं डीजे सेट तथा रामाधार महतो हिच्छोपाल का दो साउंड बॉक्स एक एम्लीफायर और डीजे सिस्टम को जप्त कर थाना ले गए है। इस मामले में जांच उपरांत अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि जो भी डीजे संचालक मुहर्रम त्योहार तक डीजे बजाते है या आदेश का उल्लंघन करते पाए जाते हैं उन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाई की जाएगी।