Swiggy Results: बाजार में खरीदारी के उत्साह के बीच ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयरों में आज 9% से अधिक की तेजी देखने को मिली, जिससे यह रिकार्ड हाई 591.95 रुपये तक पहुंच गया. इस समय स्विगी (Swiggy) के शेयर एनएसई पर 7% की बढ़त के साथ 510.15 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. इस अचानक तेजी के पीछे दो महत्वपूर्ण कारण हैं: पहला, कंपनी आज अपनी सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने जा रही है, और दूसरा, स्विगी ने 400 से अधिक शहरों में अपने कारोबार के विस्तार की घोषणा की है.
Read More: Wipro के शेयर में अचानक आई गिरावट, क्या है इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह?
10 मिनट में फूड डिलीवरी सेवा
स्विगी ने अपनी ‘बोल्ट’ नामक 10 मिनट में फूड डिलीवरी सेवा को देशभर के 400 से ज्यादा शहरों और कस्बों में शुरू कर दिया है. इस सेवा के तहत ग्राहक अब आइसक्रीम, मिठाई, समोसा और ढोकला जैसी पहले से तैयार फूड आइटम्स की डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं.
स्विगी के शेयरों को मजबूती मिली
सबसे खास बात तो यहा है कि, यह डिलीवरी बहुत कम समय में होती है. शुरुआत में यह सेवा बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, नई दिल्ली, मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों में शुरू की गई थी, लेकिन अब इसे जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, इंदौर, कोयंबटूर, कोच्चि जैसे उभरते शहरों और रुड़की, गुंटूर, वारंगल, पटना, शिलांग जैसे टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इस विस्तार से स्विगी के शेयरों को मजबूती मिली है, और निवेशकों का कंपनी में विश्वास और भी मजबूत हुआ है.
तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी होंगे
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, स्विगी (Swiggy) आज अपने सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे भी जारी करने वाली है. कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 में उसका घाटा 4,179.3 करोड़ रुपये से घटकर 2,350.2 करोड़ रुपये रह गया है. इसके साथ ही ऑपरेशनल रेवेन्यू में 36% की वृद्धि दर्ज की गई, जो 11,247.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, जून तिमाही में कंपनी का घाटा 564 करोड़ रुपये से बढ़कर 611 करोड़ रुपये हो गया था, लेकिन रेवेन्यू में 35% की वृद्धि हुई, जो 3,222.2 करोड़ रुपये था.
Read More: Suraksha Diagnostics IPO: निवेशकों को 3 दिसंबर तक मौका, जानें सब्सक्रिप्शन और डिटेल्स
निवेशकों को अब तक कितना मुनाफा हुआ ?
स्विगी (Swiggy) का आईपीओ 13 नवंबर को घरेलू बाजार में लिस्ट हुआ था और इसके बाद से निवेशकों को अब तक करीब 39% का मुनाफा हुआ है. हालांकि, आईपीओ को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था और हर कैटेगरी का आरक्षित हिस्सा पूरा नहीं भर पाया था, फिर भी 11,327.43 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 3 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था. इस सफलता के बाद स्विगी के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है, और कंपनी के भविष्य को लेकर निवेशकों का उत्साह बढ़ा हुआ है.
Read More: LPG Cylinder की कीमतों में बढ़ोतरी, कमर्शियल गैस महंगी, घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर, लेकिन कब तक?