Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीएम बिभव कुमार द्वारा मारपीट का मामला अब सियासी रंग लेता नजर आ रहा है.स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के पीए पर आरोप लगाया है कि,जब वो सीएम आवास पर पहुंची तो उनके साथ वहां बिभव कुमार ने मारपीट की उनकी छाती और पेट पर उन्होंने लात मारी.स्वाति मालीवाल ने इन आरोपों के बाद दिल्ली पुलिस मे भी पीए के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जहां दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को स्वाति मालीवाल का इस पूरे मामले में बयान दर्ज कराया है।
Read More: ‘पीएम मोदी लोगों को भड़काने का काम कर रहे’बोले मल्लिकार्जुन खरगे
स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई
स्वाति मालीवाल जब बीते दिन दिल्ली पुलिस के पास अपना बयान दर्ज कराने पहुंची तो उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें वो लंगड़ाते हुए चलती दिखाई दे रही है.वहीं दिल्ली एम्स में हुई मेडिकल जांच के बाद आज उनकी मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई है जिसमें उनके शरीर पर आंख,चेहरे और पैर में चोट की पुष्टि हुई है.स्वाति मालीवाल की रिपोर्ट मे साफ है कि,उनके बाएं पैर में चोट लगी है और दाहिनी आँख के नीचे भी चोट के निशान मिले हैं.स्वाति मालीवाल जब दिल्ली एम्स में मेडिकल जांच के लिए पहुंची तो उन्होंने बताया कि,उनके सिर में भी चोट लगी है।
AAP ने जारी किया एक और वीडियो
वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो जारी किया गया है जिसमें वो सीएम आवास के बाहर सुरक्षाकर्मियों के साथ निकलती दिखाई दे रही हैं.आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का साफ कहना है कि,स्वाति मालीवाल मामले में बीजेपी द्वारा रचा गया षड्यंत्र है क्योंकि स्वाति मालीवाल पिछले काफी समय से बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं।स्वाति मालीवाल का जो दूसरा वीडियो सामने आया है वो 13 मई की सुबह 9 बजकर 41 मिनट का है जबकि स्वाति ने सीएम आवास से 112 पर 9 बजकर 34 मिनट पर कॉल किया था.वीडियो को शेयर कर आम आदमी पार्टी ने ये साबित करने की कोशिश की है कि,उनके साथ कोई मारपीट नहीं हुई है क्योंकि अगर उनके साथ मारपीट होती तो वो इतनी आसानी से कैसे चल पाती।
AAP ने मामले को स्वाति मालीवाल की नौटंकी बताया
आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल से इस दूसरे वीडियो को शेयर किया है जिसमें वो सुरक्षाकर्मियों के साथ बाहर आती हैं और उनका हाथ झटकती दिखाई देती हैं.आम आदमी पार्टी ने स्वाति के इस वीडियो के साथ ही एक दिन पुराना वीडियो भी लगाया है जिसमें वो ठीक से चल नहीं पा रही हैं.आम आदमी पार्टी ने दोनों वीडियो की तुलना करते हुए ये बताने की कोशिश की है कि,स्वाति मालीवाल की ये पूरी साजिश है क्योंकि 4 दिन बाद वो ठीक से चल नहीं पा रही बल्कि जब वो सीएम आवास से बाहर निकलती हैं तो एकदम ठीक-ठाक चलते हुए निकलती दिखाई दे रही हैं.आम आदमी पार्टी ने इस पूरे प्रकरण को स्वाति मालीवाल की नौटंकी बताया है।
Read More: ‘AAP की विश्वसनीयता शून्य नहीं माइनस में है’… स्वाति मालीवाल मामले पर जेपी नड्डा ने किया पलटवार