Swati Maliwal : आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है।दरअसल दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों ने स्वाति मालीवाल की ओर से सनसनीखेज आरोप लगाए जाने का दावा किया है। सूत्रों का दावा है कि सीएम हाउस के भीतर से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल की गई। वहीं कॉल करने वाले ने खुद को स्वाति मालीवाल बताया है।
पुलिस ने बताया कि कॉलर ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री की निजी सचिव विभव पीट रहा है। ये कॉल मुख्यमंत्री आवास से की गई। पुलिस को पीसीआर पर ऐसे दो कॉल आए। इसके बाद दिल्ली पुलिस सीएम हाउस पहुंची। हालांकि मौके पर स्वाति नहीं मिली। दिल्ली पुलिस कॉल की सच्चाई जानने में जुट गई है।
Read more : ‘RJD-कांग्रेस वालों ने अपने महल बनाने के लिए बिहार में जंगल राज ला दिया’हाजीपुर में बोले PM Modi
PA पर मारपीट का आरोप
पुलिस के मुताबिक ये सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि -वह स्वाति मालीवाल बोल रही है और सीएम हाउस पर सीएम एवं उसके पीए ने उनकी पिटाई की है। इसके बाद एक दूसरी कॉल में करेक्शन करते हुए कहा गया कि सीएम के कहने पर उनके पीए बिभव ने उनकी यानी स्वाति मालीवाल की पिटाई की है।
Read more : लखनऊ में कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी,आनन-फानन में पुलिस ने किया सर्च ऑपरेशन
मालीवाल ने अपना मेडिकल कराने से किया इनकार
इस दौरान जब सूचना के आधार पर पुलिस कंट्रोल रूम की जिप्सी वहां पहुंची, तो स्वाति मालीवाल ने बताया कि उसके साथ मारपीट हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने अपना मेडिकल कराने से इनकार कर दिया और पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह बाद में इस बाबत लिखित में रिपोर्ट देंगी।
Read more : क्या PoK होगा पाकिस्तान से अनकंट्रोल?हिंसक प्रदर्शन के हालात पर PM शहबाज शरीफ ने जताई चिंता
बीजेपी ने उठाए सवाल?
वहीं इस मामले पर दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा,जिस केजरीवाल के घर में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं उस राज का यारों क्या कहना? सीएम Delhi जवाब दें?’ वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘आज सुबह केजरीवाल के घर में स्वाति को पुलिस क्यों बुलानी पड़ी? क्या केजरीवाल के पीए बिभव ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की? क्या मुख्यमंत्री का कार्यालय कोई स्पष्टीकरण देगा? ईश्वर करे मुख्यमंत्री के घर में महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई की खबर झूठी हो।’