Swami Prasad Maurya: बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनावी माहौल के बीच जब से अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाया है तभी से उन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.देश में इन दिनों जब चुनावी माहौल अपने चरम पर है ऐसे में आकाश आनंद ने बहुजन समाज पार्टी की कमान बहुत अच्छे से संभाल रखी थी.रैली हो या जनसभा हर जगह आकाश आनंद लगातार बीजेपी के खिलाफ मुखर होकर भाषण दे रहे थे.उनका भाषण देने का अंदाज काफी तीखा और तीव्र दिखा इसी कारण आकाश आनंद इन दिनों चुनाव में हर तरफ चर्चा में आ गए।
Read More: रोशन सिंह सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह को थी पैसों की दिक्कत,10 बैंक अकाउंट का कर रहे थे इस्तेमाल
“BJP को खुश करने के लिए हटाया आकाश आनंद को”
हालांकि आकाश आनंद के भाषणों की वजह से मायावती ने उन्हें नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटा दिया जिस पर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर निशाना साधा है.स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर गंभीर आरोप लगाए हैं.उन्होंन कहा कि,बीजेपी को खुश करने के लिए मायावती ने आकाश आनंद को पद से हटाने का फैसला लिया है.स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया आकाश आनंद ने बीजेपी को आतंकवादियों की पार्टी कहा जिसके बाद ही मायावती ने आकाश को नेशनल कोआर्डिनेटर के साथ पार्टी के उत्तराधिकारी पद से भी हटा दिया ऐसा उन्होंने बीजेपी को खुश करने के लिए किया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि,मायावती ने बीजेपी को खुश करने के लिए फैसला लिया है उन्होंने कहा कि,मायावती जी आकाश को इस बात का प्रमाण पत्र दे रही हैं कि,वो अपरिपक्व हैं.उन्हें ये बात डेढ़ साल बाद पता चली है.आकाश आनंद उनका भतीजा है उसको बनाने वाली भी मायावती हैं और हटाने वाली भी.इसलिए इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा पर बोला हमला
आपको बता दें कि,स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.शुक्रवार को उन्होंने यहां से नामांकन किया.इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला.स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा,अखिलेश यादव का जो समाजवाद है आज वो सिर्फ सैफई में सिमट गया है.पूरे प्रदेश में केवल 5 यादव चुनाव लड़ रहे और पांचों यादव सैफई परिवार से हैं.खुद अखिलेश यादव,उनकी पत्नी डिंपल यादव,भाई धर्मेंद्र यादव,चाचा शिवपाल यादव का बेटा आदित्य यादव और राम गोपाल यादव का बेटा ये पांचों यादव एक ही परिवार से हैं.उन्होंने कहा इसके बाद समाजवादी पार्टी का आईना सबके सामने आ गया है।
Read More: आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप की खबरों के बीच जानिए…किसकी दीवानी हुई अब अनन्या पाण्डेय?