Loksabha Election 2024:उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की नगीना लोकसभा सीट की लड़ाई अब बेहद रोमांचक हो चली है.नगीना सीट पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चंद्रशेखर आजाद रावण चुनाव लड़ रहे हैं इससे यहां मुकाबला काफी तगड़ा हो गया है.चंद्रशेखर आजाद को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना समर्थन देने का ऐलान किया है.स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक वीडियो जारी कर ये बताया कि,लोकसभा क्षेत्र संख्या (05) नगीना (सुरक्षित) से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी अपना समर्थन देती है।आजाद जी युवा, कर्मठ, जुझारू तथा सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित एक क्रांतिकारी नेता हैं, जिन्हें नगीना लोकसभा की जनता के द्वारा अपार समर्थन भी मिल रहा है.अतः नगीना लोकसभा की सम्मानित जनता से उन्हें प्रचंड बहुमत के साथ जिताने की अपील करता हूँ।
Read More:इमरान मसूद के बयान पर चुनाव आयोग पहुंची BJP,बोले-“बीजेपी आ गई तो पहले मेरा और आपका इलाज कर देगी”
चंद्रशेखर आजाद को स्वामी प्रसाद का साथ
स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से समर्थन दिए जाने के बाद चंद्रशेखर आजाद ने स्वामी प्रसाद मौर्य का आभार जताया है.उन्होंने कहा कि,आपके इस साथ व समर्थन के लिए तहे दिल से शुक्रिया.विश्वास दिलाता हूं हारेगा अभिमान,जीतेगा नगीना की जनता का स्वाभिमान।आपको यहां बता दें कि,इससे पहले चंद्रशेखर आजाद इंडिया गंठबंधन के साथ जाने की इच्छा दिखाते हुए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे लेकिन जब अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने उनको खा तवज्जों नहीं दिया तो उन्होंने अपनी पार्टी से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।
Read More:राम मंदिर को लेकर मीसा भारती का बड़ा बयान ,कहा-“मुझे ….जाने की आवश्यकता नहीं”
नगीना में मुस्लिम-दलित वोटर की बड़ी भूमिका
भाजपा की ओर से नगीना सीट पर ओम कुमार चुनाव लड़ेंगे जबकि समाजवादी पार्टी ने यहां से मनोज कुमार को उतारा है.2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बीच बहुजन समाज पार्टी ने यहां पर जीत दर्ज की थी.बसपा उम्मीदवार गिरीश चंद्र जाटव ने इस सीट पर जीत हासिल की थी जिनको इस बार पार्टी ने बुलंदशहर से अपना प्रत्याशी बनाया है.नगीना लोकसभा सीट पश्चिमी यूपी के बिजनौर जिले में आती है जहां मुस्लिम वोटरों की काफी बड़ी संख्या है.माना जाता है यहां प्रत्याशी की जीत में मुस्लिम वोटर बड़ी भूमिका निभाते हैं.इसके अलावा इस सीट पर दलिट वोटरों की भी काफी ज्यादा तादाद है।
बसपा ने चुनावी प्रचार की नगीना से की शुरुआत
नगीना लोकसभा सीट कितनी महत्वूपूर्ण है इसको इस बात से भी समझा जा सकता है कि,बहुजन समाज पार्टी की ओर से मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने अपनी चुनावी जनसभा की शुरुआत यहां से की है.6 अप्रैल को आकाश आनंद ने यहां पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर आजाद पर बड़ा हमला बोला था उन्होंने चंद्रशेखर आजाद के ऊपर दलितों को भड़काने का भी आरोप लगाया था.चंद्रशेखर आजाद से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी चालाकी से इसके जवाब में कहा,बहन जी चाहती हैं मैं यहां से जीत जाऊं इसलिए कमजोर प्रत्याशी को उतारा है।