Swami Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं.हिंदू विरोधी बयानों की वजह से आए दिन सपा नेता लोगों के निशाने पर आ जाते हैं स बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से हिंदू धर्म को लेकर अपना विवादित बयान दिया है.सपा नेता ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि,हिंदू एक धोखा है पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है….जब ये बात पीएम मोदी कहते हैं तो किसी की भावनाएं आहत नहीं होती हैं लेकिन यही बात जब मैं कहता हूं तो भावनाएं आहत हो जाती हैं।
read more: Jio ने यूजर्स के लिए पेश किया ‘न्यू ईयर प्लान’,365+24 दिन का मिलेगा फायदा
अखिलेश यादव ने दी थी चेतावनी
आपको बता दें कि,सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य को हिंदू विरोधी बयान देने के कारण चेतावनी दी थी इसके बावजूद स्वामी प्रसाद मौर्य विवादित बयान देकर पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी करते नजर आ रहे हैं…पार्टी कार्यालय पर आयोजित महापंचायत में अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए पिछले दिनों भगवान राम और रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी पर विरोध जताया…..उन्होंने कहा कि,पार्टी ऐसी चीजों पर अंकुश लगाएगी पार्टी नेताओं को उन्होंने नसीहत दी कि,वो किसी भी धर्म और जाति को लेकर कोई टिप्पणी न करें।
डिंपल यादव ने बताया उनका निजी बयान
सपा सांसद डिंपल यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान से किनारा कर लिया है..उन्होंने कहा कि,पार्टी उनके इस तरह के किसी बयान का समर्थन नहीं करती है ये उनका निजी बयान है….केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने सपा नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है स्वामी प्रसाद मौर्य बोले या इंडिया गठबंधन का कोई नेता बोले वे धर्म का मतलब नहीं समझते हैं उनकी विचारधारा तुष्टिकरण पर आधारित है और ऐसा वो वोट के लिए करते हैं।
कई बार दे चुके हैं विवादित बयान
ऐसा पहली बार नहीं है जब स्वामी प्रसाद ने इस तरह का बयान दिया हो. स्वामी प्रसाद पहले भी हिंदू धर्म, सनातन और रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं.इससे पहले लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था.उन्होंने उस समय भी कहा था कि हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं है, बल्कि ये सिर्फ धोखा है,सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है,उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है।
read more: ‘डंकी’ ने क्रिसमस पर की शानदार कमाई,देश ही नहीं दुनियाभर में गर्दा उड़ा रही फिल्म