Rashtriya Shoshit Samaj Party: पहले बसपा,फिर भाजपा और 2 साल सपा में रहने के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपनी नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोशित पार्टी रखा है. बता दे कि राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान इस बात की घोषणा की है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहले समाजवाजी पार्टी से महासचिव के पद से इस्तीफा दिया था, उसके बाद उन्होंने तीन दिन पहले एमएलसी पद से इस्तीफा दिया था.
Read More: सुहागरात पर दर्द से चीखी दुल्हन,डाक्टरों के जांच के बाद दंग रह गया दूल्हा…
राष्ट्रीय शोशित पार्टी की कमान अब मौर्य के हाथ
आपको बता दे कि राष्ट्रीय शोशित पार्टी का गठन साल 2013 में साहेब सिंह धनगर ने अलीगढ़ में किया था. लेकिन उस समय इस पार्टी की कमान दलित और ओबीसी नेताओं के हाथ में थी. जो कि चुनावी राजनीति में अपनी थाप छाड़ने में सफल नही रह पाई. अब स्वामी प्रसाद मौर्य के हाथ में इसकी कमान आई है. तो ऐसे में संगठन को एक बार फिर से पार्टी में नई जान आने की संभावना है. अब देखना यह होगा कि मौर्य इसमें सफल साबित हो पाते है या नहीं….
कुछ ऐसा रहा मौर्य का कार्यकाल
बताते चले कि मौर्य ने 13 फरवरी को सपा महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने हाईकमान पर इसके आरोप लगाए थे. 20 सालों तक मौर्या बसपा में बड़े पर्दे पर थे. बसपा में मौर्या कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके है. साल 2017 में चुनाव होने के बाद मौर्य ने अपना पाला बदला और भाजपा में शामिल हो गए थे. सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी तो स्वामी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया. फिर 5 साल भाजपा से उनका मोह भंग हो गया और 2022 के चुनाव से पहले सपा में शामिल हो गए थे.
Read More: Gujarat डेयरी संघ के कार्यक्रम में बोले PM Modi,दूध के बहुत से ब्रांड लेकिन Amul जैसा कोई नहीं