UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी की राजनीति में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. यूपी में समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. सपा और कांग्रेस के गठबंधन से अलग होने की अटकलों के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधान परिषद की सीट से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधान परिषद की सीट से इस्तीफा देते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव को पत्र भी लिखा है.
Read More: Amit Shah पर टिप्पणी मामले में Rahul Gandhi को बड़ी राहत,कोर्ट ने मंजूर की जमानत
पत्र में स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्या लिखा?
स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा, आपके नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ. किन्तु दिनांक 12 फरवरी 2024 को हुई वार्ता एवं दिनांक 13.02.2024 को प्रेषित पत्र पर किसी भी प्रकार की वार्ता की पहल न करने के फलस्वरूप मैं समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्य से भी त्याग-पत्र दे रहा हूं.
इस्तीफा देते हुए मौर्य ने लिखा
एमएलसी सीट से इस्तीफा देते हुए स्वामी ने लिखा, मैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विधानसभा, उ०प्र० निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य, विधान परिषद्, उ०प्र० निर्वाचित हुआ हूं. चूंकि मैंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है, अस्तु नैतिकता के आधार पर विधान परिषद्, उ०प्र० की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूं. कृपया स्वीकार करने की कृपा करें.
मौर्य नई पार्टी बनाने जा रहे
बताते चले कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य अब अपनी नई पार्टी बनाने जा रहे हैं. स्वामी अपने समर्थकों के साथ 22 फरवरी को दिल्ली में नए राजनीतिक संगठन या पार्टी की घोषणा कर सकते हैं.
Read More: UP की सीटों को साधने में जु़टी BJP,लोकसभा चुनाव को लेकर आज अहम बैठक