पंजाब के तरनतारन इलाके की भारत-पाकिस्तान सीमा के पास लगे कटीले तारों की पास से एक चाइना का तैयार किया हुआ ड्रोन और 4 किलो हेरोइन बरामद की गयी है ।
BSF Caught Pakistani Drone: हमेशा कि तरह एक बार फिर पाकिस्तान कि नापाक हरकत सामने आई है। दरअसल , सोमवार को पंजाब के तरनतारन इलाके की भारत-पाकिस्तान सीमा के पास लगे कटीले तारों की पास से एक चाइना का तैयार किया हुआ ड्रोन और 4 किलो हेरोइन बरामद की गयी है । इस संदिग्ध ड्रोन की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया, पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गया है ।
READ MORE : MI के धाकड़ बल्लेबाज पूरन ने अपने बल्ले से मचाया धमाल…
इस मामले को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत – पाकिस्तान सीमा के अंतर्गत सेक्टर अमरकोट में बीती रात पाकिस्तानी ड्रोन के सीमा में दाखिल होने की जानकारी मिली। इसकी जानकारी मिलते ही, सीमा पर तैनात BSF की 103 बटालियन की नजर में ये संदिग्ध ड्रोन पर नजर पड़ी । जबतक इसको लेकर बटालियन की तरफ से कोई कार्यवाही करता तबतक ड्रोन के वापस होने की आवाज सुनाई दी ।
बीएसएफ ने सर्च अभियान में बरामद हुई ये चीजें
इस मामले की जानकारी देते हुए एस. पी विशालजीत सिंह ने बताया कि, ”सोमवार सुबह खेमकरण थाना पुलिस और बीएसएफ ने सर्च अभियान के दौरान इलाके को सील कर दिया और बोहड़ सिंह पुत्र पाला सिंह निवासी के खेतों से एक चाइना का बना हुआ हेक्साकॉप्टर और 4 किलो हेरोइन बरामद की। इस संबंधित थाना खेमकरण में मामला दर्ज कर लिया गया है। ”
READ MORE : ये है भारत के 10 पुराने पहाड़
मार्च में भी पाक ने की थी नापाक हरकत
पाक की यह नापाक हरकत कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी पंजाब में कई बार संदिग्ध ड्रोन को बरामद किया जा चुका है । इससे पहले मार्च 2023 की 11 तारीख को अमृतसर के अटारी बॉर्डर के धनोई कलां गांव से हेरोइन के साथ संदिग्ध ड्रोन बरामद किया गया था । इस बात की जानकारी देते हुए BSF के जवानों ने बताया था कि, ”सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने अमृतसर जिले के धनोई कलां गांव के पास इलाके में पाकिस्तान की ओर से आए एक ड्रोन की आवाज सुनी. ड्रोन को मार गिराने की कोशिश की गई, लेकिन वो फिर भी बॉर्डर से क्रॉस होकर खेतों में आ गिरा ।”
इसके आगे BSF अधिकारियों ने बताया कि, ” जब खेतों में तलाशी ली गई तो ड्रोन बरामद हुआ. ड्रोन से 3 किलो वजन के 3 पैकेट बरामद हुए। जिसे गुलाबी पॉलीथिन में रैप किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि पैकेट के अंदर हेरोइन होने का संदेह है। अधिकारियों ने ये भी कहा कि सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने एक बार फिर नशा तस्करों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है”