अलीगढ़ संवाददाता : नितेश माहेश्वरी
अलीगढ़ : मोहब्बत का चोला पहन कर तीन सीमाओं पार अवैध रूप से भारत की राजधानी के करीब पहुंची सीमा हैदर ने भारत की सीमा सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे भारत के लोगों द्वारा इंटरनेट से हुए प्रेम सम्बन्ध एक मुसीबत बनते नजर आ रहे हैं, इसी को लेकर बुलंदशहर के दानपुर निवासी सिराज अली ने अपनी पत्नी पर आई एस आई एस से जुड़े होने का शक जाहिर करते हुए एटीएस टीम से पत्नी की जांच कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है ।
READ MORE : बीहड़ वन क्षेत्रों में ड्रोन सीडिंग से होगा वृक्षारोपण
शादी से पहले अनाथ आश्रम में रहती थी हसीना
जिससे बताया कि वर्ष 2021 में फेसबुक के जरिए हसीना वीडियो से सम्बन्ध हुआ था, इंटरनेट के जरिए एक दूसरे में नजदीकियां बढ़ती गई, दोनों ने 14 मई को शादी रचाई और दोनों अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी में रहने लगे, जहां 12 वर्ष पूर्व हसीना ने एक पुत्री को जन्म दिया, हसीना ने लड़की को देहरादून के एक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कराने के नाम पर भेज दिया, सिराज लड़की से मिलने देहरादून गया जहां लड़की को अनाथ आश्रम में देख उसे अलीगढ़ लेकर आ गया, पत्नी की गतिविधियों को देख पति पत्नी में अनबन रहने लगी, किसी प्रकार सिराज को पता लगा कि उसकी पत्नी के खाते में 21 लाख रुपए है।
READ MORE : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न…
एटीएस टीम ने शुरू की पड़ताल
जिस पर उसने पत्नी से पूछताछ की तो हसीना ने बताया कि पहली शादी के सम्बन्ध बिगड़ने पर मिले थे, हसीना वाडिया के पास कई मोबाइल फोन भी है, जिनसे वह अकेले में बात करती है जिस का सिराज की मां ने विरोध किया तो हसीना ने सास व पति के साथ मारपीट कर दी, उसी दौरान पता चला कि उसके पास दो आधारकार्ड है जो पूणे व सकूरपुर दिल्ली के नाम से है, और हसीना का नाम भी मनीषा उर्फ पूजा है, जो भारत में किसी मिशन पर काम करने की बात कह रही थी, जिससे परेशान होकर कुछ माह पूर्व सिराज अपनी मां को साथ लेकर दूसरे मकान में रहने लगा, इसी को लेकर एन्टी टेररिस्ट स्कवार्ड, गृह मंत्रालय, डीजीपी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि उसकी इंटरनेट पत्नी की एटीएस टीम से जांच पड़ताल कराई जाएं।