MI vs DC: आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है. आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में IPL का 20वां मुकबला होने वाला है. आज के इस मुकाबले में मुंबई इंडियन्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी. आईपीएल के इस सीजन में लगातार हार सामना करती आ रही मुंबई इंडियन्स आज अपने घरेलू मैदान में जीत हासिल करने का पूरा प्रयास करेगी. टीम के लिए रहात भरी बात यह कि स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आज खेल के मैदान में वापसी कर चुके है. ऐसे में टीम के लिए आज का मुकाबला अपने नाम करना थोड़ा सा आसान होगा,खैर यह तो मुकाबला शुरु होने के बाद ही पता चलेगा.
आज का मुकाबला किसे नाम होगा ?
दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी आज के इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी कोशिश करेगी. दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक इस सीजन के खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने अपने 4 मैचो में से अभी तक सिर्फ 1जीत ही हासिल की है. दिल्ली आज अपने दूसरे जीत की तलाश में मुंबई पहुंच चुकी है.
अगर मुंबई इंडियन्स की बात करे तो आज का ये मुकाबला उनके लिए काफी खास होने वाला है,क्योकि आज के इस मुकाबले में मुंबई की टीम में स्टार बल्लेबाज सूर्यकूमार यादव की वापसी हो गई है. अब ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि IPL 2024 का अपना पहला मुकाबला खेल रहे सूर्यकुमार यादव आज के मैच में क्या अपने बल्ले का जादू दिखा पाएंगे? अब वही अगर दोनो टीमों के पाइंट्स टेबल में स्थान की बात करे तो मौजूदा समय में दिल्ली 1 मुकाबला जीतकर 9वें स्थान पर और मुंबई 10वें स्थान पर है.
सूर्यकुमार यादव की हुई वापसी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में मुंबई की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. क्योकि दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं. NCA ने भी उन्हें फिट घोषित कर दिया है और वो मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए हैं.
ऐसे संभावना यही है कि वो आज दिल्ली के खिलाफ खेलने के लिए मैदान में उतर सकते है. सूर्या की वापसी मुंबई के लिए एक राहत भरी खबर होगी. लेकिन सूर्या की वापसी से एक सबसे बड़ा सवाल ये होगा की आखिर हार्दिक पांड्या किस प्लेयर को बाहर का रास्ता दिखाएगें.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन-स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख दार सलाम, एनरिक नॉर्त्जे, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।
इंपैक्ट प्लेयर: अभिषेक पोरेल/ कुमार कुशाग्र.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवॉल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, ईशान किशन, आकाश मधवाल, क्वेन मफाका। इंपैक्ट प्लेयर: नमन धीर.