लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद औवैश
Lucknow: आज दिनांक 03.10.2023 को महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उ0प्र0, लखनऊ, अपर निदेशक, मलेरिया एवं वी0बी0डी0, उ0प्र0, लखनऊ एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ द्वारा जनपद के चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय चिकित्सालय में बुखार के रोगियों के उपचार एवं जांच हेतु पर्याप्त व्यवस्था पायी गयी। चिकित्सालय में बुखार के रोगियों हेतु पर्याप्त मात्रा में बेड की व्यवस्था है, तथा आवश्यकता पडने पर बेडों की संख्या बढ़ायी जा सकती है। चिकित्सालय में समुचित मात्रा में औषधियां भी उपलब्ध पायी गयी।
डेंगू/मलेरिया का रैपिड टेस्ट कराया
मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फैजुल्लागंज, लखनऊ की टीम द्वारा श्याम विहार प्रीती नगर लखनऊ का पुनः भ्रमण किया गया। क्षेत्र में 50 घरों में 245 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गयी तथा 04 बुखार के रोगियों को आवश्यक दवायें वितरित की गयी तथा डेंगू/मलेरिया का रैपिड टेस्ट कराया गया, जो निगेटिव पाया गया। क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट की भी तैनाती की गयी है। जिसके द्वारा 60 व्यक्तियों को उपचारित किया गया तथा दवायें वितरण की गयी।
डेंगू रोग पर प्रभावी रोकथाम एवं नियन्त्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग (मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ) एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा आज दिनांक 03.10.2023 को जनपद के दीप होटल (हाता गौहर) हुसैनगंज, हरिजन बस्ती एफ-ब्लाक राजाजीपुरम, जानकीपुरम विस्तार नियर सेंट मैरी स्कूल, मलिक टिम्बर, सी0एच0ची0 चन्दरनगर, यूनिटी कालेज, हुसैनाबाद, कामता, हिन्द नगर सी0एम0एस0 स्कूल के आस-पास लार्वा रोधी रसायन एवं फागिंग का कार्य कराया गया तथा जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।
Read more: 32 मेडिकल प्रोफेशनल्स ने कराई एक महिला की डिलीवरी…
मच्छरजनित स्थितियों का किया गया सर्वेक्षण
आज दिनांक 03.10.2023 को जनपद में 07 (अलीगंज-1, चन्दरनगर-2, सरोजनीनगर-2, काकोरी-1, एन0के0 रोड-1) डेगू धनात्मक रोगी पाए गए। आज लगभग 1090 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल “6” घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलो/भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया गया।
क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढंक कर रखें, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु “क्या करें, क्या न करें” सम्बंधित स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।
Read more: 32 मेडिकल प्रोफेशनल्स ने कराई एक महिला की डिलीवरी…
मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के उपाय
- वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखे, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दे।
- अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे। तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करे।
- प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदले, कूलर आदि में ज्यादा दिनों तक पानी जमा न होने दे।
- घरो और होटल के वाटर टैंक में लार्वीवोरस फिश का उपयोग करे।
- बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदले।
Read more: Sikkim Cloud burst: सिक्किम में दैविक आपदा का कहर, बादल फटने से 23 जवान लापता, रेस्क्यू आपरेशन जारी
स्वयं बचाव के उपाय
- सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे।
- दिन के समय मच्छरों के काटने से बचने के लिए फुल सिलिव्स के कपड़े पहने बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा का उपयोग करे।
क्या न करे-
- घर मे या घर के आस पास कूलर, बाल्टी, बैरल, फूलदान, बर्ड बाथ, फ्रीज, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे।
- टूटे बर्तन, अनुपयोगी बोतल, टिन, पुराने टायर, और कबाड़ को घर मे न जमा होने दे और न ही घर के पास उन्हें फेके। उक्त चीजों का
- उचित निस्तारण सुनिश्चित कराए ताकि उसमे मच्छरों की ब्रीडिंग न हो पाए।
- बुखार होने पर स्वंय से दवा न करे, चिकित्सक के परामर्श के उपरान्त ही दवा का उपयोग करें।