Supriya Shrinet: कांग्रेस ने बुधवार देर रात आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी कर दी है.इस लिस्ट में कांग्रेस ने 14 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.कांग्रेस ने मध्य प्रदेश,झारखंड,तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के लिए उम्मीदवारों का नाम लिस्ट में घोषित किया है.लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि,कांग्रेस ने अपनी महिला प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का टिकट काट दिया है।कांग्रेस ने सीतापुर से नकुल दुबे को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि गाजियाबाद से डॉली शर्मा को इस बार मौका दिया है और बुलंदशहर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने शिवराम वाल्मीकि को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है।
read more: ‘हीरामंडी’ की रिलीज डेट आई सामने,जानें कब और कहां देखे ये सीरीज?
सुप्रिया श्रीनेत को EC का नोटिस

आपको बता दें कि,सुप्रिया श्रीनेत इस समय अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण विवादों में घिरी हुई हैं.दरअसल,कांग्रेस महिला प्रवक्ता ने अभिनेत्री और मंडी लोकसभा चुनाव से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद राजनीतिक विवाद खड़ो हो गया.बुधवार को निर्वाचन आयोग ने कंगना रनौत पर टिप्पणी को लेकर सुप्रिया श्रीनेत को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.इससे उनकी मुश्किलें अब बढ़ गई हैं।
महाराजगंज से पार्टी ने काटा पत्ता
2019 के लोकसभा चुनाव में सुप्रिया श्रीनेत उत्तर प्रदेश की महाराजगंज लोकसभा सीट से चुनावी लड़ी थी.हालांकि उन्हें यहां बीजेपी के पंकज चौधरी के सामने हार का सामना करना पड़ा था.सुप्रिया श्रीनेत की जगह कांग्रेस ने इस बार महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी को लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित किया है.वीरेंद्र चौधरी महाराजगंज की फरेंदा विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं।
2019 में पंकज चौधरी से मिली थी हार

भारतीय जनता पार्टी ने पंकज चौधरी को इस बार भी महाराजगंज लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है जो केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री हैं.पंकज चौधरी महाराजगंज से लगातार 6 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं.2019 में भी उन्हें 7 लाख 26 हजार से ज्यादा वोट मिले थे.वहीं सुप्रिया श्रीनेत को इस बार कांग्रेस की ओर से टिकट न दिए जाने पर इस बात की अटकलें तेज हैं कि,कंगना रनौत के लिए विवादित टिप्पणी को लेकर उन्हें ये खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.हालांकि विवाद बढ़ते देख सुप्रिया ने उस पोस्ट को डिलीट कर अपनी सफाई भी पेश की जिसमें उन्होंने कहा था कि,उनके सोशल मीडिया अकाउंट तक कई लोगों की पहुंच है उनमें से ही किसी ने ये अनुचित पोस्ट कर दिया है।
read more: Savitri Jindal ने छोड़ा हाथ का साथ,कमल का थामेंगी दामन