Jharkhand Vidhansabha Budget:7 दिवसीय झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है.विधानसभा के इस बजट सत्र की शुरूआत 23 फरवरी से हुई है जो 2मार्च तक चलेगी.विधानसभा में सदन की कार्रवाई आज भी हंगामे के साथ शुरू हुई.जब भाजपा विधायको ने पेपर लीक के मामले मे झारखंड सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया तभी हंगामे को देखते हुए सदन की कार्रवाई 2 बार स्थागित करनी पड़ी.इसके बाद भी सदन में हंगामा थमने का नाम नही ले रहा था और भाजपा विधायक सदन के बाहर चले गए।
Read More:Delhi विधानसभा में याद किए गए Manish Sisodia,AAP नेताओं ने खड़े होकर किया सैल्यूट
याचिका लेकर हाईकोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की बजट सत्र में शामिल होने की याचिका को निचली अदालत ने खारिज कर दिया था.जिसके बाद हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिसका फैसला हाईकोर्ट की ओर से सुरक्षित रख लिया गया है.याचिका में हेमंत सोरेन की तरफ से कहा गया कि,सत्र में धन विधेयक पास होना है इसलिए उनका वहां मौजूद रहना जरूरी है।
Read More:UP Police Paper Leak मामले में STF का बड़ा एक्शन,नीरज यादव को किया गिरफ्तार
4 हजार 981 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट हुआ पास
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में आज 4 हजार 981 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पास किया गया जिसके बाद सदन की कार्रवाई को 27 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
सदन में ही बैठे हैं पेपर लीक के जिम्मेदार-अमर बाउरी
भाजपा विधायक विरंची नारायण ने सदन में पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि,झारखंड चयन आयोग की स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नपत्र लाखों रुपए में बिके हैं,सरकार इसकी सीबीआई जांच कराए।इस पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने जवाब देते हुए कहा कि,मामले की एसआईटी जांच कराई जा रही है.अगर एसआईटी ये जांच नहीं कर पाई तो सरकार इस पर आगे निर्णय लेगी।नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने मंत्री आलमगीर आलम के जवाब पर कहा कि,एसआईटी द्वारा बड़े लोगों तक पहुंचने से पहले ही मामले को दबा दिया जाएगा.पेपर लीक के जिम्मेदार लोग सदन में ही बैठे हैं.इस पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि,वो नहीं चाहती कि परीक्षा हो.जांच होना ठीक है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है कि ये परीक्षा जल्दी हो।
Read More:Bollywood में छाई शोक की लहर,नहीं रहे मशहूर गजल गायक Pankaj Udhas
सरकार के बजट से किसानों को काफी उम्मीदें
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में आज वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश हुआ है.जिसको लेकर लोगों को सरकार से काफी उम्मीदें थी.सबसे ज्यादा तो किसानों ने इस बात की उम्मीद लगा रखी थी कि,इस बजट सत्र मे कृषि ऋण माफी समेत कई घोषणाएं सरकार कर सकती है साथ ही युवा वर्ग भी रोजगार को लेकर राज्य सरकार से उम्मीद लगाकर बैठी है।
Read More:Delhi विधानसभा में याद किए गए Manish Sisodia,AAP नेताओं ने खड़े होकर किया सैल्यूट
हंगामे के चलते नहीं हुआ कोई बड़ा ऐलान
झारखंड चयन आयोग की स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा प्रश्न पेपर लीक के मामले को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार को इससे पहले भी कई बार घेरा और आज भी सदन में हंगामा करते नजर आए,जिसकी वजह से 2 बार सदन की कार्रवाई को रोका गया और जब कार्रवाई दोबारा शुरू हुई तो भाजपा के विधायक सदन से बाहर चले गए.फिलहाल सदन की कार्रवाई को मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।